Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिडनी में बंदूकधारियों ने कई लोगों को बंधक बनाया

हमें फॉलो करें सिडनी में बंदूकधारियों ने कई लोगों को बंधक बनाया
, सोमवार, 15 दिसंबर 2014 (08:01 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक लिंडट चॉकलेट कैफे के अंदर बंदूकधारियों ने करीब 50 से अधिक लोगों को बंधक बनाया। पुलिस ने कैफे को चारों ओर से घेर लिया है। हार्बर ब्रिज को भी बंद किया गया है। अभी तक बंदूकधारियों के मकसद का पता नहीं चला है।
 
भाषा के अनुसार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के बंदूकधारी ने सिडनी के एक लोकप्रिय कैफे में सोमवार को कई लोगों को बंधक बना लिया है। पुलिस ने कैफे को चारों और से घेर लिया है। इस घटना को अंजाम देने में अल नुसरा का हाथ हो सकता है।

लाइव अपडेट्स के लिए आगे क्लिक करें... सिडनी में 26/11 की तरह हमला

सरकार संचालित एबीसी टेलीविजन की खबरों के मुताबिक, मध्य सिडनी के व्यस्त पयर्टक और खरीदारी केंद्र मार्टिन प्लेस स्थित लिंडट चॉकलेट कैफे में कम से कम तीन लोगों को हथियारों के साथ देखा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है उन्होंने तेज आवाजें सुनी हैं जो गोली चलने की आवाज लगती है। शहर के सिडनी ओपेरा हाउस जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को खाली करा लिया गया है। कैफे के पास स्थित चैनल सेवन के समाचार कक्ष को भी खाली करा लिया गया है। चैनल से जुड़े निर्माता पैट्रिक बायर्न के हवाले से बताया गया है, ‘हम खिड़की की तरफ गए और दृश्य देखकर चौंक गए। लोग कैफे के भीतर अपने हाथ उठाए दिखे।’

घटनास्थल की तरफ जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है, दफ्तर खाली करा दिए गए हैं और लोगों से इस जगह से दूर रहने को कहा गया है। यह कैफे शहर के बीचों-बीच मार्टिन प्लेस में है। यहां रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ देश के दो बड़े बैंकों के मुख्यालय भी हैं।
 
बताया जाता है कि बंदूकधारियों के हाथों में काले झंडे हैं और उनके उपर अरबी में कुछ लिखा हुआ है। न्यू साउथ वेल्स की पुलिस का कहना है कि वे 'एक सशस्त्र घटना' की स्थिति से निपट रहे हैं।
 
कैफे के सीईओ का कहना है कि कैफे के अंदर 30 ग्राहक और कैफे के 10 कर्मचारी हैं। हालांकि पुलिस ने कैफे में लोगों को बंधक बनाए जाने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन टेलीविजन पर दिखाई जा रही कैपे की कुछ तस्वीरों में कई लोगों को हवा में हाथ उठाए हुए दिखाया गया है।
 
पुलिस ने एक बयान में कहा, 'विशेषज्ञ अधिकारी कैफे के अंदर मौजूद लोगों से संपर्क की कोशिश कर रहे हैं।'
 
टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि कैफे के अंदर दो लोग हाथ में काले झंडे जैसा कुछ लिए हुए हैं, जिस पर सफेद रंग में अरबी में कुछ लिखा हुआ है। कैपे के बाहर भारी संख्या में सशस्त्र अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है।
 
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक शांतिप्रिय देश है। ये ऑस्ट्रेलिया के लोगों को धमकाने की कोशिश है। ये बेहद परेशान करने वाली घटना है। एबॉट ने कहा कि मुसिबत के वक्त धैर्य बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वो घबराएं नहीं और सामान्य तरीके से अपना काम करते रहें। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है।
 
एबॉट ने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना में शामिल लोगों का मकसद क्या है, यह अभी साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के सारे कामकाज सामान्य तरीके से होंगे। मिड ईयर बजट को तय कार्यक्रम के अनुसार पेश किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि न्यू साउथ वेल्स पुलिस इस घटना से निपट रही है। एबट ने कहा, 'ऐसे मौकों पर कई तरह के दावे किए जाते हैं, इसलिए मैं सभी मीडियाकर्मियों से रिपोर्टिंग में सावधनी बरतने की अपील करता हूं।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi