Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोशल मीडिया पर वायरल घायल बच्चे के भाई की मौत

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया पर वायरल घायल बच्चे के भाई की मौत
अलेप्पो , रविवार, 21 अगस्त 2016 (14:12 IST)
अलेप्पो। सीरिया के अलेप्पो शहर में हवाई हमले में घायल 5 साल के नन्हे ओमरान दकनीश की घायल अवस्था की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर पूरे विश्व का ध्यान सीरिया और यहां के नागरिकों के हालात पर खींचने वाले इस बच्चे का बड़ा भाई 10 वर्षीय अली जिंदगी से जंग हार गया। 
 
स्थानीय परिषद के प्रवक्ता बेशर हवी ने बताया कि बच्चे के घर पर हुई बमबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर से बहुत ज्यादा खून बह गया था और उसके कई अंग क्षतिग्रस्त हो चुके थे। ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स के मुताबिक अली दकनीश (10) बुधवार को हवाई हमले में घायल हो गया था।
 
हाल ही में सोशल मीडिया में ओमरान दकनीश दिल की दिल दहला देने वाली तस्वीर जारी हुई थी जिसमें एक एम्बुलेंस में वह थका और बदहवास दिख रहा है, साथ ही उसका चेहरा खून से सना हुआ था। उसकी यह तस्वीर युद्धग्रस्त उत्तरी शहर पर ढाहे गए कहर को दर्शाती है तथा इसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है।
 
रूसी और सीरियाई विमान विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी शहर पर पर हवाई हमले कर रहे हैं। ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि इस महीने में इस संघर्ष और हवाई हमले में 448 नागरिकों की मौत हो चुकी है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने रेल पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी बेपटरी