Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ताइवान में भूकंप के मलबे से 115 शव निकाले

हमें फॉलो करें ताइवान में भूकंप के मलबे से 115 शव निकाले
ताइपे , रविवार, 14 फ़रवरी 2016 (10:24 IST)
ताइपे। बचावकर्ताओं ने ताइवान के सबसे पुराने शहर तैनान में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद एक हफ्ते में मलबे से 115 शव निकाले हैं। इसके साथ अब एक 17 मंजिला रिहाइशी परिसर के ढहने के बाद से लापता 2 लोगों का पता नहीं चला है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वेइगुआन गोल्डन ड्रैगन परिसर के मलबे से 2 को छोड़कर बाकी सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। परिसर पिछले हफ्ते चंद्र नववर्ष की छुट्टी के दौरान आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण परिसर ढह गया था।

इमारत में मौजूद कुल 327 लोग बच गए। ताइवान के गृहमंत्री के अनुसार बचावकर्मियों ने शनिवार और रविवार सुबह काफी संख्या में शव बाहर निकाले। 2 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने इमारत के डेवलपर और 2 वास्तुकारों को लापरवाही के कारण मौत के संदेह में और दूसरे आरोपों को लेकर इस हफ्ते हिरासत में ले लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi