Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काबुल में चार तालिबानी आतंकवादी ढेर

हमें फॉलो करें काबुल में चार तालिबानी आतंकवादी ढेर
काबुल , बुधवार, 27 मई 2015 (11:43 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी से सटे इलाके में रात भर हुई घेराबंदी के बाद बुधवार तड़के भारी हथियारों से लैस चार तालिबानी हमलावर मारे गए। इस हमले में कोई नागरिक या सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है।
 
उप गृह मंत्री मोहम्मद अयूब सालंगी ने बताया कि घटनास्थल से एक रॉकेट ग्रेनेड लांचर, तीन स्वचालित राइफलों और एक हथगोले समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।
 
अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सालंगी ने बताया है कि इस दौरान कोई भी नागरिक या सैन्यकर्मी हताहत नहीं हुआ है।
 
काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने एक अतिथिगृह के बाहर संवाददाताओं को बताया कि हमलावरों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले मार गिराया गया। यह अतिथिगृह हमलावरों का निशाना था।
 
काबुल शहर के पूरे वजीर अकबर खान जिले में स्वचालित हथियारों की लगातार बौछार और भारी संख्या में विस्फोटों की आवाज आज सुबह पांच बजे बंद हुई। हमले वाली जगह पर कई दूतावास और विदेशी कपंनियां स्थित है। तालिबान ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हमले की जिम्मेदारी ली है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi