Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रियो ओलंपिक पर आतंक का साया, सुरक्षा कड़ी

हमें फॉलो करें रियो ओलंपिक पर आतंक का साया, सुरक्षा कड़ी
ब्राजीलिया , बुधवार, 20 जुलाई 2016 (10:56 IST)
ब्राजीलिया। ब्राजील के रियो डि जेनेरियो शहर में अगले महीने होने वाले ओलंपिक खेलों पर आतंकवादी हमले के खतरे के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।
 
ओलंपिक खेलों के शुरू होने में केवल तीन सप्ताह का समय शेष हैं और हाल ही में  ब्राजील के एक इस्लामिक गुट द्वारा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रति निष्ठा दिखाए जाने के बाद सुरक्षा विभाग और सतर्क हो गया है।
 
ब्राजील में इंटरनेट पर नज़र रखने वाले खुफिया विभाग के अनुसार खुद को 'अंसार अल-खलीफा' गुट कहने वाले  ब्राजील के एक संगठन ने रविवार को टेलीग्राम ऐप के माध्यम से भेजे संदेश में कहा कि वह आईएस के नेता अबु बकर अल-बगदादी के पद चिह्नों पर चलता है और साथ ही उसने उसके सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए अरबी, अंग्रेजी और पुर्तगाली में उसका प्रचार भी किया है।
 
पिछले सप्ताह फ्रांस के नीस शहर में हुए हमले के बाद ब्राजील के सुरक्षा अधिकारियों ने रियो डि जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस और सैनिकों ने खेल सुविधाओं के क्षेत्रों और परिवहन मार्गों के पास सुरक्षा की दृष्टि से मॉक ड्रिल का अभ्यास भी किया। पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक में पांच लाख विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद की जा रही है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में दलित प्रदर्शनों में इजाफा, बसों पर हमला, पुलिसकर्मी की मौत