Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेशावर स्कूल हमला : 9 आतंकी ढेर, 12 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें पेशावर स्कूल हमला : 9 आतंकी ढेर, 12 गिरफ्तार
इस्लामाबाद , गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015 (23:58 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को कहा कि पेशावर के स्कूल में हुए आतंकी हमले में शामिल 27 तालिबान आतंकियों में से नौ को मार दिया गया है और 12 अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा कि 16 दिसंबर को हुए हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में 27 आतंकी शामिल थे। इस हमले में 136 छात्रों समेत 150 लोगों को मार दिया गया था।
 
उन्होंने मीडिया को आतंकविरोधी अभियानों की जानकारी देते हुए कहा, उनमें से नौ को मार दिया गया, 12 को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी दोषियों को पकड़ने के लिए कोशिशें जारी हैं। 
 
बाजवा ने कहा कि तहरीके तालिबान (टीटीपी) के प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला ने स्कूल पर नरसंहार का आदेश दिया था। फजलुल्ला ने अपने आतंकियों को दो समूहों में बांटा था।
 
उमर अमीर ने आतंकी अभियान की जिम्मेदारी ली थी और हाजी कामरान को इसका प्रमुख बनाया था। बाजवा ने कहा कि सुरक्षाबल अफगानिस्तान में छिपे फजलुल्ला को गिरफ्तार करेंगे।
 
उन्होंने कहा, वह एक जाना पहचाना आतंकी है, अफगानिस्तान सरकार के साथ उसे पकड़ने और पाकिस्तान को सौंपने पर चर्चा की जा रही है और हमें उम्मीद है कि इसे लेकर हमें जल्द ही एक जवाब मिलेगा। बाजवा ने साथ ही कहा कि सुरक्षाबलों ने अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा आतंकियों से मुक्त करा लिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi