Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन में 181 आतंकवादी समूह ध्वस्त

हमें फॉलो करें चीन में 181 आतंकवादी समूह ध्वस्त
बीजिंग , सोमवार, 25 मई 2015 (17:53 IST)
बीजिंग। चीन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा से लगे मुस्लिम बहुल शिनजियांग उइगुर  स्वायत्तशासी क्षेत्र में 181 आतंकवादी समूहों को ध्वस्त किया है। चीन ने इस प्रांत में पिछले साल  आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।
 
terrorist
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचार कार्यालय के आंकड़ों के हवाले से चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने  अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस साल के 30 अप्रैल तक 181 हिंसक आतंकवादी गिरोह ध्वस्त किए गए।  उनमें से 96.2 प्रतिशत गिरोहों को योजना के चरण में ध्वस्त किया गया। इस बीच 112 संदिग्ध  आतंकवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।
 
चीन ने पिछले साल मई में शिनजियांग की प्रांतीय राजधानी उरुमछी में एक बाजार में बमबारी में 39  लोगों की मौत के बाद आतंकवाद निरोधी अभियान शुरू किया था। आतंकवाद निरोधी अभियान के शुरू  होने के बाद से हिंसा की घटनाओं में कमी आई है।
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकवादी गतिविधियों के अतिरिक्त पुलिस ने धार्मिक कट्टरवाद के खिलाफ  भी कार्रवाई की है और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले वीडियो और ऑडियो क्लिप पर रोक लगाई है।  पुलिस ने सीमा पर घुसपैठ के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
 
शिनजियांग में 1 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम उइगुर अल्पसंख्यक रहते हैं। इसकी सीमाएं अफगानिस्तान  तथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से मिलती हैं और कथित मुस्लिम अलगाववादी पाकिस्तान के कबायली  इलाकों में प्रशिक्षण हासिल कर चीन में लौट आते हैं।
 
पाकिस्तान ने हाल के माह में इन प्रशिक्षण शिविरों के खिलाफ हवाई और जमीनी कार्रवाइयों में इजाफा  किया है। शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि शिनजियांग में सभी जातीय समूहों के निवासियों ने  आतंकवाद से लड़ने के लिए एक बल बनाया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi