Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

16 आतंकियों ने बनाई थी पेशावर हमले की योजना

हमें फॉलो करें 16 आतंकियों ने बनाई थी पेशावर हमले की योजना
इस्लामाबाद , गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (15:38 IST)
इस्लामाबाद। पेशावर के खौफनाक स्कूल हमले की योजना मुल्ला फज्लुल्लाह समेत तालिबान के शीर्ष 16 आतंकियों ने दिसंबर की शुरुआत में अफगानिस्तान में हुई एक बैठक के दौरान बनाई थी। पाकिस्तान के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
पाकिस्तान के इतिहास में हुए अब तक के इस सबसे भयावह आतंकी हमले में मंगलवार को 132 छात्रों समेत कुल 148 लोग मारे गए थे।
 
अधिकारियों ने कहा कि पेशावर स्कूल हमले की शुरुआती जांच दर्शाती है कि शीर्ष 16 आतंकियों ने दिसंबर की शुरुआत में हुई बैठक में इस हमले की योजना बनाई थी।
 
एक अधिकारी ने कहा कि तालिबान प्रमुख मुल्ला फज्लुल्लाह, उसके सहायक शेख खालिद हक्कानी और तालिबान कमांडर हाफिज सईद (जमात उद दावा प्रमुख से अलग), हाफिज दौलत और कारी सैफुल्लाह समेत कई अन्य लोग इस योजना का हिस्सा थे। खबर जिले में सक्रिय लश्कर-ए-इस्लाम का प्रमुख मंगल बाग भी इस षड्यंत्र का हिस्सा था।
 
अधिकारी ने कहा कि 7 आतंकियों को पेशावर के पास खबर के बारा इलाके में प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान उनके मूल इलाकों के साथ की गई है। पुलिस ने उस वाहन मालिक का भी पता लगा लिया है जिसमें सवार होकर आतंकी स्कूल के पास तक गए थे। इसके बाद उन्होंने विस्फोट से स्कूल को उड़ा दिया था।
 
पुलिस ने वाहन मालिक को इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया था और वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसका आतंकियों के साथ कोई संबंध था? आतंकियों के आका अफगानिस्तान में थे और हमले के दौरान आतंकियों के साथ संपर्क में बने हुए थे। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi