Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पत्रकारों के रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे ट्रंप

हमें फॉलो करें पत्रकारों के रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे ट्रंप
वाशिंगटन , रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (09:40 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस वर्ष राष्ट्रपति के सम्मान में व्हाइट हाउस कॉरेसपोंडेंट्स एसोसिएशन की ओर से दिए जाने वाले रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे। ट्रंप का यह फैसला कुछ मीडिया संस्थानों और व्हाइट हाउस के बीच ख़राब होते रिश्तों के मद्देनजर के बाद आया है।
 
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बीबीसी, न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन समेत कई प्रमुख मीडिया संस्थानों के पत्रकारों को ट्रंप के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर की प्रेसवार्ता में शामिल नहीं होने दिया था।
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'इस वर्ष व्हाइट हाउस कॉरेसपोंडेंट्स एसोसिएशन की ओर से दिए जाने वाले रात्रिभोज में मैं शामिल नहीं हो पाऊंगा। उस शानदार शाम के लिए आप सभी को ढेरसारी शुभकामनाएं।'
 
ट्रंप दूसरे ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो रात्रिभोज में शिरकत नहीं करेंगे। इससे पहले रोनाल्ड रीगन ने 1981 में इस रात्रिभोज में भाग नहीं लिया था।
 
वहीं दूसरी ओर पत्रकारों के समूह ने कहा है कि ट्रंप की अनुपस्थिति के बावजूद वे 29 अप्रैल को हाेने वाले इस रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। व्हाइट हाउस कॉरेसपोंडेंट्स एसोसिएशन लगभग सौ सालों से हर साल राष्ट्रपति  के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करती रही है और राष्ट्रपति इसमें शामिल  होते आ रहे हैं। 
 
राष्ट्रपति ट्रंप बार-बार फर्जी खबरों को लेकर मीडिया की आलोचना करते रहे हैं। ट्रंप ने मीडिया के एक हिस्से को अमेरिकी लोगों का दुश्मन भी बताया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दाऊद के चार शूटर गुजरात में गिरफ्तार