Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उबेर रेप पीड़िता ने अमेरिकी अदालत में केस दायर किया

हमें फॉलो करें उबेर रेप पीड़िता ने अमेरिकी अदालत में केस दायर किया
न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (18:39 IST)
न्यूयॉर्क। नई दिल्ली में पिछले महीने उबेर कैब के चालक द्वारा कथित रूप से बलात्कार की शिकार 25 वर्षीय एक भारतीय महिला ने एक अमेरिकी अदालत में इस टैक्सी सेवा कंपनी के खिलाफ कानूनी वाद दायर किया है।
पीड़िता ने मामले में कहा है कि कंपनी अपने चालकों की पर्याप्त रूप से जांच नहीं करती और कंपनी की ‘लापरवाही और धोखाधड़ी’ के कारण उसका (पीड़िता) यौन उत्पीडन और अपमान हुआ।
 
सैन फ्रांसिस्को आधारित कंपनी के खिलाफ कैलीफोर्निया संघीय अदालत में 36 पृष्ठों के कानूनी वाद में महिला का नाम नहीं लिया गया है और उसकी पहचान केवल ‘जेन डोइ’ के रूप में हुई है।
 
पीड़िता ने क्षतिपूर्ति के रूप में अनिश्चित राशि का दावा करते हुए कहा कि इसका फैसला एक ज्यूरी सुनवाई में किया जाए और मुआवजे पर निर्णय उसे इस घटना के कारण हुई ‘शारीरिक एवं आर्थिक’ क्षति तथा उसकी ‘पेशेवर और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा’ को पहुंची चोट के आधार पर हो।
 
पीड़िता ने यह निर्देश देने वाले आदेश की भी मांग की कि उबर कंपनी कानूनी मामले में बिना बताए गैरकानूनी आचरण के असर के उपचार और ‘भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए’ सभी जरूरी सकारात्मक कदम उठाए।
 
कानूनी वाद दायर करने के बाद, पीड़िता के वकील और न्यूयॉर्क के चर्चित अटार्नी डगलस विगडोर ने कहा कि वे उनके मुवक्किल को पहुंची बड़ी शारीरिक एवं भावनात्मक चोट के लिए उबर को जिम्मेदार ठहराना चाहते हैं और साथ ही यह भी चाहते हैं कि उबेर सुरक्षा संबंधी ऐहतियाती कदम उठाए।
 
विगडोर ने आशा जताई कि यह मामला सकारात्मक बदलाव लाएगा, जिससे अंतत: दुनियाभर में उन लोगों को सुरक्षा मिलेगी, जो उबेर कार में बैठने के गंभीर जोखिम से अनजान हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi