Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूक्रेन में संघर्ष, 4000 की मौत...

हमें फॉलो करें यूक्रेन में संघर्ष, 4000 की मौत...
कीव , शनिवार, 1 नवंबर 2014 (16:45 IST)
कीव। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में सेना और रूस समर्थक अलगाववादियों के बीच संघर्ष में 4,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने चुनाव के बाद देश को ‘एकजुट’ रखने के लिए कदम उठाए हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में पिछले लगभग 6 माह में 4,035 लोगों की जान जा चुकी है और इनमें से 300 से अधिक लोग तो बीते 10 दिन में मारे गए हैं। विश्व निकाय की एक रिपोर्ट में यह जिक्र करते हुए कहा गया है कि इससे पता चलता है कि सितंबर में हुआ संघर्षविराम कितना प्रभावी रहा है।

विश्व संस्था की यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है, जब पिछले सप्ताह के आखिर में हुए चुनाव में पश्चिम समर्थक सरकार निर्वाचित हुई और यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेन्को की अगुवाई में शुक्रवार को प्रतिद्वंद्वी अरसेनीय यात्सेन्युक का भावी प्रधानमंत्री के तौर पर समर्थन किया गया ताकि देश में एकता बनी रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi