Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यमन में मौत का तांडव, गृह युद्ध में गई 10 हजार की जान

हमें फॉलो करें यमन में मौत का तांडव, गृह युद्ध में गई 10 हजार की जान
संयुक्त राष्ट्र , बुधवार, 31 अगस्त 2016 (08:20 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि यमन में पिछले 18 महीने से जारी गृह युद्ध में अब तक 10000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संरा ने इससे पहले यह आकंड़ा 6000 बताया था।
 
संरा के मानवीय संयोजक जैमी मैकगोल्ड्रिक ने कहा कि यह नए आंकड़े हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में मेडिकल सहायता पहुंचा रहे अधिकारियों के हवाले से आए हैं। उन्होंने कहा कि आगे अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कुछ क्षेत्रों में मेडिकल सहायता नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए लोगों को लेकर वहां पर कोई रिकॉर्ड नहीं है।
 
मैकगोल्ड्रिक ने कहा, 'हमें पता है कि मृतकों की संख्या बहुत अधिक है लेकिन हम यह नहीं बता सकते हैं कि कितना अधिक है। यह आंकड़े संभवत: पूरे नहीं है क्योंकि कुछ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक से काम नहीं कर रहा है। इन क्षेत्रों में इन लोगों को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं है।'
 
मैकगोल्ड्रिक ने कहा कि यमन में जारी हिंसा के कारण लगभग 30 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं और उनमें से दो लाख लोग विदेशों में शरण लेने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि संरा को यह जानकारी है कि उनमें से आधे से अधिक लोग अपने घर को लौटना चाहते हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड ने बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़े कई रिकॉर्ड