Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका ने सीरियाई विद्रोहियों को 50 टन हथियार दिए

हमें फॉलो करें अमेरिका ने सीरियाई विद्रोहियों को 50  टन हथियार दिए
, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (08:26 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका ने पूर्वोत्तर सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आई एस) से लड़ रहे विद्रोहियों के लिए 50 टन हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराए हैं।
             
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां इसकी पुष्टि की और बताया है कि लड़ाकू विमानों की निगरानी में सी-17 विमानों ने सीरिया के हसाकेह प्रांत में हथियार और गोला-बारूद गिराए हैं। इनमें गोला-बारूद के अलावा छोटे हथियार और ग्रेनेड भी शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि हथियारों से भरे 100 से ज्यादा बक्से हसाकेह प्रांत में गिराए गए हैं और यह सब सुरक्षित विद्रोहियों तक पहुंच गए हैं। हथियार सीरियाई अरब ग्रुप के लिए थे, जिनके नेताओं की जांच-पड़ताल की गई है और आईएस के ख़िलाफ़ लड़ाई में इन नेताओं को अमेरिका का समर्थन हासिल है।
          
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने आईएस के ख़िलाफ़ लड़ाई कर रहे विद्रोहियों को प्रशिक्षित करने की अपनी 50 करोड़ डॉलर की योजना को छोड़ने का फ़ैसला किया था इसके बदले इस राशि का इस्तेमाल विद्रोही गुटों के कमांडरों को हथियार मुहैया कराने में किया जाएगा।
         
वर्ष 2011 में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के ख़िलाफ़ शुरू हुए विद्रोह के बाद से ढाई लाख से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि एक करोड़ 15 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi