Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिकी सैनिकों के लिए पगड़ी, दाढ़ी और हिजाब को मंजूरी

हमें फॉलो करें अमेरिकी सैनिकों के लिए पगड़ी, दाढ़ी और हिजाब को मंजूरी
वाशिंगटन , गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (09:08 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने खुद को अल्पसंख्यक धर्मों और संस्कृतियों के संदर्भ में अधिक समावेशी बनाते हुए हाल ही में एक नया नियमन जारी किया है। इस नियमन के जरिए सेना ने पगड़ी, हिजाब पहनने वाले या दाढ़ी रखने वाले लोगों को सेना में भर्ती होने की मंजूरी दे दी है।
 
सैन्य सचिव एरिक फैनिंग की ओर से जारी किए गए ये नए नियम ब्रिगेड स्तर पर धार्मिक पहचानों को समाहित करने की मंजूरी देते हैं। इससे पहले यह मंजूरी सचिव स्तर तक के लिए थी।
 
इस मंजूरी के बाद हुआ बदलाव यह सुनिश्चित करेगा कि धार्मिक पहचान का समावेश स्थायी हो और अमेरिकी सेना में अधिकतर पदों पर लागू हो।
 
कांग्रेस सदस्य जो क्राउले ने अमेरिकी सैन्य सचिव की ओर से जारी निर्देश का स्वागत करते हुए कहा, 'यह न सिर्फ सिख अमेरिकी समुदाय के लिए, बल्कि हमारे देश की सेना के लिए एक बड़ी प्रगति है। सिख-अमेरिकी इस देश से प्यार करते हैं और हमारे देश में सेवा का उचित अवसर चाहते हैं। आज की घोषणा ऐसा करने में मददगार साबित होगी।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एसबीआई का बड़ा कदम, नेट बैंकिंग से नहीं डाल सकेंगे ई-वॉलेट में पैसा