Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एफ-16 के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान से मांगा पैसा, नहीं मिलेगी सब्सिडी

हमें फॉलो करें एफ-16 के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान से मांगा पैसा, नहीं मिलेगी सब्सिडी
वाशिंगटन , मंगलवार, 3 मई 2016 (08:50 IST)
वाशिंगटन। शीर्ष अमेरिकी सीनेटरों द्वारा पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों की बिक्री के लिए अपने करदाताओं के धन के इस्तेमाल पर रोक लगा दिए जाने के मद्देनजर ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को ये विमान खरीदने के लिए अपना राष्ट्रीय कोष पेश करने को कहा है।
 
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि कांग्रेस ने बिक्री को मंजूरी दे दी है लेकिन महत्वपूर्ण सदस्यों ने यह स्पष्ट किया है कि वे इसके समर्थन के लिए एफएमएफ (विदेशी सैन्य वित्तपोषण) के इस्तेमाल पर आपत्ति करते हैं। 
 
कांग्रेस की आपत्तियों के मद्देनजर हमने पाकिस्तानियों से कहा है कि उन्हें इसके लिए अपने राष्ट्रीय कोष को पेश करना चाहिए। हालांकि किर्बी ने यह नहीं बताया कि यह निर्णय कब लिया गया और इसके बारे में पाकिस्तान को कब बताया गया।
 
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर की अनुमानित लागत पर आठ लड़ाकू विमान बेचने के अपने विचार के बारे में कांग्रेस को 11 फरवरी को सूचित किया था। भारत सरकार ने इस कदम का विरोध किया था और उसने इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा को तलब किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संत गोपाल दास के रामदेव पर गंभीर आरोप