Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय पर हमले की अमेरिकी सांसदों ने की निंदा

हमें फॉलो करें भारतीय पर हमले की अमेरिकी सांसदों ने की निंदा
, शनिवार, 14 फ़रवरी 2015 (15:16 IST)
वॉशिंगटन। प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों ने अलबामा में 57 वर्षीय भारतीय पर पुलिस के बर्बर हमले की निंदा करते हुए इस घटना को ‘भयावह एवं दु:खद’ करार दिया है।

सांसदों ने कहा कि देश में दक्षिण एशियाई लोगों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं चिंता का विषय हैं।

उल्लेखनीय है कि पुलिस के बलप्रयोग के कारण सुरेश भाई पटेल आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गए हैं और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

भारत एवं भारतीय अमेरिकियों की कांग्रेशनल कॉकस के सह अध्यक्ष अमी बेरा ने कहा, ‘अपने अमेरिकी परिवार से मिलने आए भारतीय बुजुर्ग के इस सप्ताह आंशिक रूप से लकवाग्रस्त होने की घटना भयावह एवं दु:खद है।’

मौजूदा कांग्रेस में एकमात्र भारतीय-अमेरिकी बेरा ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि अधिकारियों ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और एफबीआई ने जांच शुरू कर दी है।’
उन्होंने कहा, ‘हमें कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच विश्वास एवं समझ विकसित करने के लिए और उन असल मसलों से निपटने से लिए, जिनका सामना हमारे अल्पसंख्यक समुदाय करते हैं, एक राष्ट्र के तौर पर साथ आना चाहिए।’

कांग्रेस की सदस्य ग्रेस मेंग ने भी इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा, ‘अलबामा के मेडिसन में हुई घटना बहुत तकलीफदेह है।’
उन्होंने कहा, ‘हम इस बात पर नजदीक से नजर रखेंगे कि इस मामले में क्या होता है। हम उम्मीद और प्रार्थना करते हैं कि सुरेशभाई पटेल स्वस्थ हो जाएं। मुस्लिम समुदाय एवं दक्षिण एशियाई समुदायों के साथ होने वाली इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय हैं।’ (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi