Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगानी अस्पताल पर अमेरिका ने की बमबारी

हमें फॉलो करें अफगानी अस्पताल पर अमेरिका ने की बमबारी
लंदन , शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 (19:23 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ ने शनिवार को स्वीकार किया कि तालिबान के कब्जे में बताए जा रहे अफगानिस्तान के कुंदूज शहर में किए गए एक अमेरिकी हवाई हमले का शिकार एक अस्पताल हो गया। इसमें कम से कम नौ कर्मियों की मौत हो गई और 37 अन्य जख्मी हो गए। पेंटागन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
 
अमेरिकी सेना ने स्वीकार किया कि इसके एक हवाई हमले का निशाना संभवत: एक असैन्य अस्पताल बन गया। यह अस्पताल डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स नाम के सहायता संगठन की ओर से चलाया जा रहा था। सेना इस मामले की जांच कर रही है।
 
अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के प्रवक्ता कर्नल ब्रायन ट्राइबस ने कहा, 'हमले से संभवत: पास ही एक मेडिकल संस्था को नुकसान हुआ है। इस घटना की जांच की जा रही है।' 


अफगानिस्तान में एफएसएफ अस्पताल पर संदिग्ध अमेरिकी बमबारी तीन चिकित्साकर्मियों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हुए। रेडक्रॉस ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भयावह त्रासदी करार दिया।

मेडिसिंस सैन्स फ्रंटियर्स की इस पुष्टि के बाद कि कुंदुज में ट्रामा सेंटर पर बमबारी की गई, इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेडक्रॉस ने गहरा दुख प्रकट किया और सभी पक्षों से मरीजों, चिकित्साकर्मियों एवं सुविधाओं की सुरक्षा का आह्वान किया।
 
अफगानिस्तान में आईसीआरसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ज्यां निकोलस मार्टी ने कहा, 'यह भयावह त्रासदी है। स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विरूद्ध ऐसे हमले मानवीय संगठनों की अफगान लोगों को ऐसे वक्त में सहायता पहुंचाने की क्षमता कमजोर करते हैं जब उन्हें उनकी सख्त जरूरत है।'
 
उन्होंने कहा कि तटस्थ और निष्पक्ष मानवीय सहायता अफगानिस्तान में आज अहम है। आईसीआरसी की हताहत हुए लोगों और एमएसएफ के साथियों के साथ गहरी संवेदना है।
 
कुंदुज में एमएसएफ ट्रामा सेंटर एकमात्र ऐसी स्वास्थ्य सुविधा है जो गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज कर सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi