Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी नौसेना के एडमिरल ने माना- रिश्वत कांड में झूठ बोला था

हमें फॉलो करें अमेरिकी नौसेना के एडमिरल ने माना- रिश्वत कांड में झूठ बोला था
लॉस एंजिल्स , शुक्रवार, 10 जून 2016 (17:39 IST)
लॉस एंजिल्स। अमेरिका के एक एडमिरल को एक बड़े रिश्वत कांड में सिंगापुर आधारित रक्षा दलाल से अपने रिश्तों को लेकर झूठ बोलने के मामले में दोषी करार दिया है।
 
सबसे ऊंची रैंक के नौसेना के अधिकारी रियल एडमिरल रॉबर्ट गिलबेओ को जांच में दोषी ठहराया गया है। उन्होंने सैन डिएगो में गुरुवार को संघीय न्यायाधीश के सामने स्वीकार किया था कि उन्होंने जांचकर्ताओं से झूठ बोला कि उन्होंने ग्लेन डिफेंस मरीन एशिया (जीडीएमए) के मालिक लियोनार्ड फ्रांसिस से कभी तोहफे नहीं लिए।
 
गिलबेओ (55) ने अदालत को बताया कि उन्होंने जांचकर्ताओं को यह बताकर गुमराह किया कि पिछले कई वर्षों के दौरान साल में करीब 3 बार उन्होंने जब फ्रांसिस के साथ खाना खाया तो अपने हिस्से के बिल का खुद भुगतान किया।
 
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सितंबर में 2013 में जब उन्हें मालूम हुआ कि फ्रांसिस और कई अन्य धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी की जांच में गिरफ्तार हुए हैं तो उन्होंने दस्तावेजों को नष्ट कर दिया और कम्प्यूटर फाइलों को डिलीट कर दिया।
 
गिलबेओ को उनके 37 साल के करियर में ब्रांज स्टार और पर्पल हार्ट से नवाजा गया था। उन्हें 26 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 180 रुपए, चांदी 350 रुपए चमकी