Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका ने रूसी मिसाइल प्रणाली पर जताई चिंता

हमें फॉलो करें अमेरिका ने रूसी मिसाइल प्रणाली पर जताई चिंता
वॉशिंगटन , गुरुवार, 26 नवंबर 2015 (12:42 IST)
वॉशिंगटन। रूस द्वारा सीरिया में अपने बेस पर अपनी सबसे उच्च तकनीक वाली वायु रक्षा प्रणाली तैनात किए जाने को लेकर अमेरिकी सेना के बीच चिंताएं बढ़ रही हैं। यह जानकारी एक अमेरिकी अधिकारी ने दी।

मॉस्को ने कहा कि वह पश्चिमोत्तर सीरिया के लताकिया में एस-400 विमानरोधी मिसाइलें भेज रहा है। यह कदम एक ऐसे समय पर उठाया गया है, जब तुर्की ने सीमा के आसपास लगातार विमानों की बड़ी संख्या से घिर रहे वायु क्षेत्र में मंगलवार को एक रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

एस-400 मिसाइलों में 400 किलोमीटर तक की मारक क्षमता है जिसका अर्थ यह है कि ये तुर्की के अंदर तक जा सकती हैं या अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन विमानों के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। इससे सीरिया में पहले से युद्धरत सेनाओं के हितों से जुड़ी नाजुक स्थिति में एक खतरनाक पहलू और जुड़ गया है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बुधवार को एएफपी को बताया कि यह एक सक्षम हथियार प्रणाली है, जो कि किसी के लिए भी खतरा हो सकती है। सीरिया में वायु अभियानों से जुड़ी बड़ी चिंताएं हैं। अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अगस्त 2014 के बाद से सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर 8,000 से ज्यादा बार बमबारियां की हैं।

रूस भी सीरिया में बम गिरा रहा है लेकिन अमेरिकी और गठबंधन विमान देश के अलग हिस्सों से उड़ान भर रहे हैं। पश्चिमी देशों का कहना है कि रूस राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन को मदद दे रहा है और आईएस जिहादियों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा।

हालांकि रूस और अमेरिकी नेतृत्व वाला गठबंधन विमान चालकों को एक-दूसरे के रास्ते से दूर रखने के लिए तय दिशा-निर्देशों पर राजी हो गए हैं, लेकिन रूसी विमान-रोधी मिसाइलों के सीरिया में पहुंचने के कारण पेंटागन के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं।

लेकिन एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि एस-400 से गठबंधन की लड़ाइयों पर कोई असर नहीं पड़ना ‘चाहिए’। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi