Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका के बेटन रूज में गोलीबारी, 3 पुलिसकर्मियों की मौत

हमें फॉलो करें अमेरिका के बेटन रूज में गोलीबारी, 3 पुलिसकर्मियों की मौत
वॉशिंगटन , रविवार, 17 जुलाई 2016 (23:25 IST)
वॉशिंगटन। लुसियाना के बेटन रूज में गोलीबारी में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईस्ट बेटन रूज के शेरिफ कार्यालय से एक बयान में बताया गया, एक संदिग्ध मारा गया। कानून प्रवर्तन अधिकारी मानते हैं कि दो अन्य शायद फरार हैं।
बैटन रूग शहर के मेयर पारिश किप होल्डन ने कहा है कि वहां अभी भी कार्रवाई चल रही है। अभी हम स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस समय उस पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। पुराने हेम्मड हाईवे रोड और एयरलाइन इलाके की दोनों तरफ की रोड ब्लॉक कर दी गई है। 
webdunia
एक चश्मदीद के अनुसार एक आदमी ने काले रंग की ड्रेस पहन रखी है और चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। उसने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। डब्ल्यूएएफबी टेलीविजन की रिपोर्ट में इन अधिकारियों के बारे में बताया गया है कि उनकी हालत बेहद खराब है।
webdunia
टेलीविजन चैनल ने वीडियो  फुटेज प्रसारित किया है, जिसमें पुलिस को बेटन रूज के हालात पर प्रतिक्रिया करते हुए दिखाया गया है। घटनास्थल पर गोलियों की कई आवाज सुनी गई। इस बीच असैनिकों ने अपनी कार वहां से तेजी से मोड़ ली। (एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में एनडीएफबी-एस के 3 शीर्ष उग्रवादी ढेर