Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस सप्ताह को व्हाइट हाउस ने ‘नमस्ते ओबामा’ करार दिया

हमें फॉलो करें इस सप्ताह को व्हाइट हाउस ने ‘नमस्ते ओबामा’ करार दिया
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सफल भारत यात्रा को प्रतिबिंबित करते हुए व्हाइट हाउस ने वेस्ट विंग में इस सप्ताह को ‘नमस्ते ओबामा’ करार दिया है।

व्हाइट हाउस के ब्लॉग पर शुक्रवार को सप्ताहभर की शीर्ष खबरों को डालते हुए ‘ऑफिस ऑफ डिजिटल स्ट्रैटेजी’ के वीडियो निदेशक एडम गार्बेर ने लिखा कि यह 23 जनवरी से 29 जनवरी है या फिर ‘नमस्ते ओबामा’।

पोस्ट किया गया वीडियो 5 मिनट 29 सेकंड का है जिसमें गार्बेर ने कहा है कि इस सप्ताह राष्ट्रपति अपने कार्यकाल में भारत का दूसरी बार दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए और साथ ही इतिहास भी बना दिया।

उन्होंने कहा कि वे और प्रथम महिला दिवंगत शाह के प्रति अपना सम्मान जाहिर करने के लिए सऊदी अरब भी गए। वापस लौटने के बाद राष्ट्रपति ने अमेरिकी मेयरों के साथ एक बैठक की तथा निवर्तमान रक्षामंत्री चक हेजल को सम्मानित किया।

वीडियो में ओबामा भारत की जनता को ‘नमस्ते’ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। व्हाइट हाउस के वीडियो में इसके बाद अपने विदेशी संवाददाता के तौर पर काल पेन को दिखाया गया है, जो ओबामा के भारत दौरे के बारे में बताते हैं।

गौरतलब है कि एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग कहलाने वाले वेस्ट विंग में अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यालय है। यह व्हाइट हाउस परिसर में ही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi