Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन ने अरुणाचल के पास तैनात PLA बटालियन को किया सम्मानित

हमें फॉलो करें चीन ने अरुणाचल के पास तैनात PLA बटालियन को किया सम्मानित
बीजिंग , सोमवार, 22 अगस्त 2016 (12:27 IST)
बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा में शानदार काम करने को लेकर अरुणाचल प्रदेश के पास तिब्बत में तैनात पीएलए की एक बटालियन को विशेष रूप से सम्मानित किया। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक शी ने मानद उपाधियां दिए जाने पर हस्ताक्षर किए।

 
रिपोर्ट में एक बयान के हवाले से बताया गया है कि ट्रूप 77,656 को अपनी सीमाओं की सुरक्षा, स्थिरता कायम करने और आपदा राहत में मदद करने में शानदार काम करने को लेकर अब 'मॉडल प्लेट्यू बटालियन' उपाधि दी जाती है। हालांकि खबरों में बटालियन की पहचान नहीं बताई गई है, वहीं भारतीय रक्षा अधिकारियों और रणनीतिक थिंक टैंकों ने कहा है कि यह गांगबा द्वितीय बटालियन है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह अरुणाचल प्रदेश के पास तिब्बत के गांगबा काउंटी के शिगात्से शहर आधारित है। तिब्बत मिलिट्री एरिया कमान के तहत काम करने वाली 6 बटालियनों में यह एक है।
 
वास्तविक नियंत्रण रेखा 3,488 किमी लंबी है। चीन कहता है कि सीमा विवाद 2,000 किलोमीटर क्षेत्र का है, जो मुख्य रूप से अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है, वहीं भारत कहता है कि यह विवाद समूचे एलएसी का है जिसमें अक्साई चिन भी शामिल है जिसे चीन ने 1962 के युद्ध के दौरान हथिया लिया था।
 
शी ने पनडुब्बी 372 को भी सम्मानित किया जिसके चालक दल ने उसे एक बड़ी आपदा का शिकार होने से बचाया था। एक अन्य बयान में शी ने 4 सैन्य इकाइयों को सम्मानित करने के लिए प्रशस्ति पत्र पर हस्ताक्षर किए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान की नई रणनीति है कश्मीर में पत्थरबाजी : अरुण जेटली