Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यमन की राजधानी में हुए आत्मघाती विस्फोट, 43 मृत

हमें फॉलो करें यमन की राजधानी में हुए आत्मघाती विस्फोट, 43 मृत
सना , गुरुवार, 9 अक्टूबर 2014 (19:59 IST)
सना। यमन की राजधानी सना में गुरुवार को हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 43  लोग मारे गए। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि यह आत्मघाती विस्फोट शिया विद्रोहियों के समर्थन में इकट्ठा हुए  लोगों को लक्ष्य करके किया गया था।
 
सेना ने बताया कि दक्षिणीपूर्व यमन में एक संदिग्ध अलकायदा आत्मघाती हमलावर की ओर से एक  सैन्य जांच चौकी पर किए गए हमले में 20 सैनिक मारे गए। सेना ने पहले इस हमले में 10 लोगों  के मारे जाने की जानकारी दी थी। आत्मघाती हमलावर ने मुकल्ला शहर के बाहरी इलाके स्थित  सेना की एक चौकी पर एक कार बम विस्फोट किया।
 
चिकित्साकर्मियों ने बताया कि सना में हुए विस्फोट में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह  हमला मई 2012 के बाद हुआ सबसे बड़ा हमला है जिसमें अलकायदा ने सेना की एक परेड को  निशाना बनाया था जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी।
 
विद्रोही सूत्रों ने बताया कि विस्फोट सना के अल तहरीर चौक पर उस समय किया गया जब  विद्रोहियों के समर्थक एक प्रदर्शन आयोजित करने की तैयारी कर रहे थे। पास के एक पुलिस अस्पताल के चिकित्साकर्मियों ने बड़ी संख्या में हताहतों के मद्देनजर मदद के  लिए चिकित्सकों का आह्वान किया।
 
एएफपी के एक पत्रकार ने पीड़ितों के बीच चार बच्चों के शव देखे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक  आत्मघाती हमलावर ने एक जांच चौकी पर एक विस्फोटक बेल्ट में विस्फोट कर दिया।
 
हुथिस नाम से जाने जाने वाले विद्रोहियों के समर्थक विस्फोट के बाद एकत्रित हुए और राष्ट्रपति  अब्दराबुह मंसूर हादी को सत्ता से हटाने की मांग के नारे लगाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi