Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यमन में हिंसा, 76 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें यमन में हिंसा, 76 लोगों की मौत
, शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (10:53 IST)
अदन/संयुक्त राष्ट्र। यमन में सउदी अरब के नेतृत्व में हो रहे हवाई हमलों और सरकार समर्थक सुरक्षाबलों के साथ विद्रोहियों की झड़प में कम से कम 76 लोगों के मारे जाने की खबर है। हवाई हमले में कम से 20 विद्रोही मारे गए और दो टैंक और चार बख्तरबंद वाहन तबाह हो गए। ये हमले एक काफिले पर किए गए।
 
इस बीच सैन्य सूत्रों ने बताया कि बंदरगाह शहर अदन में हुई झड़प में 40 लोगों की मौत हो गई जिनमें 32 विद्रोही थे। उधर, ताएज में हुई झड़प में कम से कम 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में तीन नागरिक भी शामिल हैं।
 
इधर, ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को चार सुत्री शांति प्रस्ताव भेजकर सउदी अरब के नेतृत्व में हुती विद्रोहियों पर किए जा रहे ‘निर्मम’ हवाई हमले खत्म कराने पर अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की है।
 
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने बान को लिखे एक पत्र में कहा है कि उनका देश यमन में शांति बहाल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मदद करने को तैयार है, जहां विद्रोहियों ने राजधानी को कब्जे में ले लिया है और राष्ट्रपति आबिद रब्बो मंसूर हादी को देश छोड़कर भागना पड़ा।
 
हादी और उसके मित्र खाड़ी देश ईरान पर हुती विद्रोहियों को हथियार देने का आरोप लगा रहे हैं जबकि ईरान इससे इंकार कर रहा है।
 
चार सुत्री प्रस्ताव में संघषर्विराम करने और सभी विदेशी सैन्य हमले तुरंत बंद करने, मानवीय और चिकित्सीय सहायताओं की तत्काल आपूर्ति, राजनीतिक वार्ता की बहाली और राष्ट्रीय एका सरकार के गठन का आह्वान किया गया है।
 
जरीफ ने कल कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह जरूरी है कि वह ‘निर्मम’ हवाई हमलों के खात्मे और संघषर्विराम की स्थापना में प्रभावपूर्ण भागीदारी निभाए।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi