Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जान बचाने के लिए लोगों ने झुका दी ट्रेन

हमें फॉलो करें जान बचाने के लिए लोगों ने झुका दी ट्रेन
पर्थ , शुक्रवार, 29 अगस्त 2014 (00:32 IST)
पर्थ। पर्थ से 9‍ किमी दूर स्टर्लिंग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। मानव जीवन की रक्षा के लिए सैकड़ों लोग स्वप्रेरणा से आगे आए और 90 टन की ट्रेन को झुकाकर व्यक्ति की जान बचा ली।
TWITTER

पहले एक-दो लोग ट्रेन में फंसे व्यक्ति की मदद को आगे आए, लेकिन उसे निकालने में सफलता नहीं मिली। इस पर ट्रेन में सवार लोगों को ट्रेन की दूसरी साइड खड़ा होने को कहा गया, ताकि व्यक्ति के पैर की ओर से ट्रेन थोड़ा भी ऊपर उठे तो उसे निकाला जा सके। लेकिन यह योजना भी फेल हो गई।

इस पर किसी यात्री ने ट्रेन को धक्का देकर थोड़ा तिरछा करने का सुझाव दिया। इसके बाद ट्रेन के सभी यात्री और रेल कर्मचारी मिलकर ट्रेन को धक्का देने में जुट गए।

लोगों की सामूहिक ताकत ने असर दिखाया। कई हजार टन भारी ट्रेन दूसरी ओर ज्यों ही झुकी, उसके नीचे फंसे यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों की तत्परता से ही हादसे को रोक एक आदमी की जिंदगी बचाई जा सकी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi