Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेहत है जरूरी तो शहर से बनाओ दूरी

हमें फॉलो करें सेहत है जरूरी तो शहर से बनाओ दूरी
लंदन , सोमवार, 21 नवंबर 2011 (18:27 IST)
शहरों की बिंदास जिंदगी भले ही आप को भाती है, लेकिन शहरी जिंदगी में रम गए या ऐसा करने की सोच रहे लोगों के लिए सावधान होने वाली खबर है। एक शोध में कहा गया है कि शहरों की जिंदगी आपको कई बीमारियां दे सकती है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि शहरी जिंदगी में मानसिक बीमारियां, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी होना, हड्डी की बीमारी अर्थराइटिस, दिल की बीमारी, कैंसर और यौन दुर्बलता जैसे कई रोग इन्सान को जकड़ सकते हैं।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक, कई अध्ययनों के आधार पर शोधकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि शहरों का प्रदूषण लोगों की सेहत पर सबसे बुरा प्रभाव डालता है।

उनका कहना है कि शहरों में पैदा होने वाले बच्चे दूरदराज के इलाकों में पैदा होने वाले बच्चों के मुकाबले भारी होते हैं, लेकिन प्रदूषण और शहरों की बिंदास जिंदगी उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल देती है।

शहरों में ‘जीनोस्ट्रोजींस’ नामक एक रसायन पाया जाता है, जो प्रदूषण के कारण शरीर में कई बीमारियों को दावत दे देता है। शहरों में रहने वाले लोगों के मोटापे, तनाव, यौन दुर्बलता और फेफड़े, छाती एवं प्रोस्टेट के कैंसर की चपेट में आने की आशंका बहुत ज्यादा होती है।

स्पेन की ग्रेनाडा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि शहरों की महिलाएं दूरदराज इलाकों की महिलाओं के मुकाबले ज्यादा उम्र में मां बनती हैं। इसके बावजूद उनके बच्चों का वजन अधिक होता है, लेकिन प्रदूषण बच्चे के विकास में सबसे बड़ा बाधक बन जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi