Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी ने जीत के बाद नेहरा की तारीफ की

हमें फॉलो करें धोनी ने जीत के बाद नेहरा की तारीफ की
, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (11:43 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल आठ के पहले मैच में जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों विशेषकर तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को दिया जिन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिए।

दिल्ली डेयरडेविल्स को  आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी लेकिन ड्वेन ब्रावो की गेंद पर एल्बी मोर्कल चौका ही जड़ पाए। धोनी ने एक रन से  करीबी जीत के बाद कहा, 'आपको ऐसे क्षणों पर धर्य से काम लेना होता है। ब्रावो ने आखिरी गेंद सीधे बल्ले पर की थी। मुझे  लगता है कि वह भी इस गेंद से खुश नहीं होगा लेकिन करीबी मैच जीतकर हमेशा अच्छा लगता है।

जीत इसलिए भी  महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह लंबे समय बाद यहां हमारा पहला मैच था।' उन्होंने विशेषकर नेहरा की तारीफ की। धोनी ने कहा, 'नेहरा ने शानदार गेंदबाजी की। वह चोटों से परेशान रहा है लेकिन उसने खुद को हौसला बनाए रखा जो कि तेज गेंदबाज के लिए अच्छी बात है। वह ऐसा भारतीय तेज गेंदबाज है जो अनायास तेज गेंद फेंकता है। 
 
नेहरा को मैन ऑफ द मैच चुना  गया। उन्होंने कहा, 'हमने 15-20 रन कम बनाए थे। टी20 में प्रत्येक रन महत्वपूर्ण होता है। गेंदबाजी में हमारी शुरूआत अच्छी रही। आखिर में ये दो अंक काम आएंगे।

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा कि उनकी टीम आज के  मैच से सबक लेगी। उन्होंने कहा,'यह अविश्वसनीय मैच था। मैच करीबी बन गया था। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। हम  इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे।

जीत मिलती तो अच्छा रहता लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है।' डुमिनी ने अपने  गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने चेन्नई को 150 रन ही बनाने दिए। उन्होंने कहा,'हमारी रणनीति विकेट लेते रहने की थी।  उन्होंने हम पर हावी होने की कोशिश की लेकिन हमारे गेंदबाज विकेट लेते रहे।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi