Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीयों के सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप

हमें फॉलो करें भारतीयों के सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप
नई दिल्ली , मंगलवार, 5 मई 2015 (23:40 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल आठ में सर्वाधिक रन बनाने और विकेट लेने के मामले भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों पर भारी पड़े हैं और इस समय ऑरेंज तथा पर्पल कैप दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों के सिर सजी हैं।
राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे 430 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं और काफी समय से वे सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप अपने पास रखकर चल रहे हैं। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 17 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने के लिए पर्पल कैप अपने नाम कर चुके हैं। नेहरा ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे और अपने विकेटों की संख्या 17 पहुंचा दी।
 
रहाणे दस मैचों में 430 रन बनाकर सबसे आगे हैं और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर से नजदीकी चुनौती मिल रही है जो नौ मैचों में 382 रन बना चुके हैं। चेन्नई के ब्रेंडन मैकुलम(315) तीसरे, बेंगलुरु के विराट कोहली(303) चौथे और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा(297) पांचवें स्थान पर हैं।
 
आईपीएल इतिहास में एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों का रिकार्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी के नाम है। गेल ने 2012 के टूर्नामेंट में 733 रन ठोके थे जबकि हसी ने 2013 में 733 रन बनाए थे। गेल 2012 के टूर्नामेंट में 708 रन भी बना चुके हैं।
 
सर्वाधिक विकेट के मामले में नेहरा के अपने ही टीम साथी ड्वेन ब्रावो से नजदीकी चुनौती मिल रही है जो दस मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर, हैदराबाद के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मुंबई के यार्करमैन लसिथ मलिंगा 13-13 विकेट लेकर नेहरा और ब्रावो के बाद होड़ में बने हए हैं। 
 
ब्रावो के नाम एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। ब्रावो ने 2013 में यह उपलब्धि हासिल की थी। लसिथ मलिंगा 2011 में 28 विकेट और जेम्स फॉकनर 2013 में 28 विकेट ले चुके हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi