Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL8 : इन 4 देसी कप्तानों की ये होंगी चुनौतियां!

हमें फॉलो करें IPL8 : इन 4 देसी कप्तानों की ये होंगी चुनौतियां!
, बुधवार, 8 अप्रैल 2015 (18:43 IST)
नई दिल्ली। दनादन क्रिकेट की लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज आज से होने चुका है। कोलकाता में ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही 8 टीमों के बीच टक्कर का बीगुल बज जाएगा। सीजन-8 का पहला मुकाबला कल कोलकाता और मुंबई के बीच होगा।

लेकिन, इस टूर्नामेंट के दौरान भारत के 4 कप्तानों के सामने भी अलग-अलग किस्म की चुनौती है। आईपीएल की 8 फेंचाइजी ने चार भारतीय कप्तानों पर भरोसा दिखाया है।
 
दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल सीजन-8 में देशी-दुनिया के जाने-माने खिलाड़ियों के बीच जोरदार जंग होने वाली है।

मुकाबले में दिग्गज भी होंगे तो युवा जोश भी, लेकिन इस सीजन में धोनी और गंभीर के सामने रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीतने की चुनौती होगी तो वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी में पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना सच करना है।
 
चेन्नई के कप्तान (महेंद्र सिंह धोनी) : माही के लीडर शिप क्षमता पर कोई सवाल नहीं है। बल्ले से भी वो खुद बड़े स्ट्रोक खेलने के लिए स्पेशलिस्ट हैं। तीसरी बार चैंपियन बनने की कोशिश में लगी चेन्नई टीम को मुकाम तक पहुंचाने में इस तिकड़ी की बड़ी भूमिका होगी।

सुरेश रैना आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं। वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ चुके ब्रैंडन मैक्कलम कभी भी ब्लास्ट कर सकते हैं। गेंदबाजी में अश्विन पर भरोसा करने की कई वजह हैं।
 
मुंबई के कप्तान (रोहित शर्मा) : दिग्गज खिलाड़ियों और असाधारण कोचिंग स्टाफ वाली मुंबई की टीम को रोहित के युवा जोश का फायदा मिलने की उम्मीद है। रोहित को भरोसा है अपने दो खास मेहमानों पर, जिसमें से एक गेंदबाजी और दूसरा बल्लेबाजी में टीम का स्टार चेहरा होगा।
 
कोलकाता के कप्तान (गौतम गंभीर) : भले ही भारतीय टीम में शामिल नहीं हों, लेकिन दिल्ली वाली टीम छोड़छाड़ के कोलकाता की कमान संभालने वाले गंभीर एक ऐसी टीम को 2 बार चैंपियन बना चुके हैं, जो कभी फिसड्डी हुआ करती थी।

गंभीर और उनकी टीम की जिद का असर ही था कि सुनील नरेन आखिरकार फिट होकर टीम के साथ जुड़ गए। रॉबिन उथप्पा जैसे सीजन्ड खिलाड़ी का बेहतर इस्तेमाल भी गंभीर की एक कला ही है।
 
बैंगलोर के कप्तान (विराट कोहली) : वर्ल्ड कप से मिले खुशी और निराशा के भाव पिछले 1 हफ्ते के आराम के बाद अब गायब हो चुके होंगे। हर बार की तरह इस बार भी यही उम्मीद है कि विराट लीग में ट्रॉफी का सूखा खत्म कर देंगे। पावर हिटर की ऐसी जोड़ी किसी और टीम के पास नहीं है।

धोनी और गंभीर के अलावा हरभजन सिंह ही ऐसे भारतीय कप्तान रहें हैं, जिन्होंने आईपीएल ट्रॉपी जीती हो, इस बार क्या फिर से कोई नया भारतीय कप्तान ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगा। (khabar.ibnlive.in.com से)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi