Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल को पाकसाफ रखेंगे : राजीव शुक्ला

हमें फॉलो करें आईपीएल को पाकसाफ रखेंगे : राजीव शुक्ला
, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (17:08 IST)
नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग के लिए एक खिलाड़ी से संपर्क किए जाने के खुलासे से स्तब्ध  आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि इस टी-20 लीग को पाकसाफ रखने के  लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
शुक्ला ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के एक मुंबई के खिलाड़ी से संपर्क किए जाने की जांच की जा  रही है। सभी टीमों के पास ऐसे हालात से निपटने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई है।
 
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई इस घटना को खिलाड़ियों में  जागरूकता लाने की उसकी नीति की सफलता के रूप में देख रही है। खिलाड़ियों को जागरूक किया  गया है कि कोई गलत इरादों से उनसे संपर्क करता है तो इसकी जानकारी तुरंत भ्रष्टाचार निरोधक  अधिकारियों को दे।
 
उन्होंने कहा कि इस मामले में भी खिलाड़ी ने तुरंत एसीएसयू अधिकारी को सूचित किया जिन्होंने  तुरंत जरूरी कार्रवाई की। अब मामले की जांच हो रही है और आईपीएल को पाकसाफ रखने के पूरे  उपाय किए जाएंगे।
 
शुक्ला ने खिलाड़ी की पहचान बताने से इनकार करते हुए कहा कि यदि किसी तरह का भ्रष्टाचार है  तो उसे दूर करने में कोई-कोर कसर नहीं रखी जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi