Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली और बेंगलुरू के लिए सिर्फ प्रतिष्ठा का मुकाबला

हमें फॉलो करें दिल्ली और बेंगलुरू के लिए सिर्फ प्रतिष्ठा का मुकाबला
नई दिल्ली , शनिवार, 13 मई 2017 (14:55 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु जब आईपीएल के औपचारिकता के मैच में रविवार को आमने-सामने होंगे तो दोनों टीमों का लक्ष्य जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेने का होगा। दोनों टीमें खराब प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
 
दिल्ली जहां लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही, वहीं बेंगलुरु का प्रदर्शन तो बहुत ही शर्मनाक रहा। दिल्ली ने कल फिरोजशाह कोटला पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को सात रन से हराया लेकिन रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी।
 
आरसीबी 13 मैचों में दो जीत और 10 हार के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है जबकि डेयरडेविल्स छह जीत और सात हार के साथ छठे स्थान पर है। सितारों से सजी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम गलतियों से सबक लेकर अगले सत्र में बेहतर खेलेगी। पिछले चार चार शतक समेत रिकॉर्ड 973 रन बनाने वाले कोहली इस सत्र में सिर्फ 250 रन बना सके। अपने लिए जो ऊंचे मानदंड उन्होंने कायम किए हैं, वह खुद उन पर खरे नहीं उतर सके।
 
कंधे की चोट के कारण पहले तीन मैचों से बाहर रहे कोहली वापसी के बाद भी कोई कमाल नहीं कर पाए। वहीं क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने निराश किया। शेन वाटसन के लिए तो यह सत्र उनके करियर का सबसे खराब साबित हुआ।
 
आईपीएल के पहले सत्र में (2008 में) राजस्थान रॉयल्स की जीत के नायक रहे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला वाटसन मौजूदा सत्र को याद नहीं रखना चाहेंगे। दूसरी ओर दिल्ली के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। युवा ऋषभ पंत पिता के निधन के कुछ घंटों बाद ही टीम से जुड़ गए थे और टुकड़ों में अच्छा खेले। संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। राहुल द्रविड़ जैसा दिग्गज बल्लेबाज कोच होने के बावजूद दो बार टीम 70 से कम के स्कोर पर आउट हुई।
 
जहीर खान ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया और कल के मैच में पुणे के खिलाफ उम्दा कप्तानी की। उन्हें अपने गेंदबाजों से एक और अनुशासित प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
 
टीमें इस प्रकार हैं:-
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करूण नायर, ऋषभ पंत, सीवी मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरूगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कालरेस ब्रेथवेट, सैम बिलिंग्स में से।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युजवेंद्र चहल, हषर्ल पटेल, मंदीप सिंह, एडम मिलने, विष्णु विनोद, श्रीनाथ अरविंद, केदार जाधव :विकेटकीपर:, शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, अवेश खान, तबरेज शम्सी, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, प्रवीण दुबे, बिली स्टेनलेक। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में मैच फिक्सिंग, नयन शाह ने किया खुलासा