Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित शर्मा को विरोध करने के लिए पड़ी फटकार

हमें फॉलो करें रोहित शर्मा को विरोध करने के लिए पड़ी फटकार
, सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (21:08 IST)
मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान विरोध जताने के लिए मैच रैफरी ने फटकार लगाई है।
 
इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने बीती रात यहां वानखेड़े स्टेडियम में सुनील नारायण की गेंदबाजी पर अंपायर के एलबीडब्ल्यू के फैसले पर निराशा व्यक्त की थी और पैवेलियन लौटते हुए नाराजगी जाहिर की थी।
 
हालांकि मुंबई इंडियंस ने मैच चार विकेट से जीत लिया, लेकिन तब रोहित आउट हुए थे, तब टीम को 62 गेंद में जीत के लिए 105 रन की दरकार थी।
 
इंडियन प्रीमियर लीग ने बयान में कहा, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मैच रैफरी द्वारा वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर अत्यधिक निराशा व्यक्त करने के लिए फटकार लगाई गई।  
 
इसके अनुसार, शर्मा ने आईपीएल की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के आचार संहिता के लेवल एक का 2.1.5 उल्लघंन स्वीकार कर लिया है। लेवल एक के उल्लघंन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम होता है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पोलार्ड बोले, बकवास करना मांजरेकर की आदत...