Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्लेऑफ में जाने वाली दूसरी टीम बनी लखनऊ, सफलता के रहे यह 3 कारण

हमें फॉलो करें प्लेऑफ में जाने वाली दूसरी टीम बनी लखनऊ, सफलता के रहे यह 3 कारण
, गुरुवार, 19 मई 2022 (16:15 IST)
क्विंटन डिकॉक की बेजोड़ शतकीय पारी तथा मार्कस स्टोइनिस के आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फिर से दूसरा स्थान हासिल किया।

इसके अलावा टीम प्लेऑफ में आधिकारिक रूप से शामिल हो गई। इससे पहले गुजरात टीम ने लखनऊ को दूसरी बार हराकर प्लेऑफ में सबसे पहला स्थान पाया था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्लेऑफ का पहला मैच इन दोनों टीमों के बीच ही होगा।

टूर्नामेंट का अपना पहला ही मैच गुजरात के खिलाफ गंवाने के बाद लखनऊ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और यह सुनिश्चित किया कि उसे लगातार हार का सामना नहीं करना पड़े। जब जब टीम हारी उसके बाद टीम ने बेहतरीन वापसी की। गुजरात और राजस्थान के अलावा टीम किसी से 2 मैच नहीं हारी। कुल 14 मैचों में टीम ने 9 मैच जीतकर 18 अंक अर्जित किए वहीं टीम को सिर्फ 5 हार मिली।

इन तीन कारणों के कारण लखनऊ अपने पहले ही आईपीएल में प्लेऑफ में जाने में सफल रहा।
webdunia

सफल सलामी जोड़ी

ज्यादातर मैचों में केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक की सफल सलामी जोड़ी से टीम ने जीत का स्वाद चखा। केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ 2 तो क्विंटन डि कॉक ने कोलकाता के खिलाफ 1 शतक जमाया। बुधवार को खेली गई डि कॉक की पारी इस आईपीएल की सर्वाधिक स्कोर वाली पारी रही।

सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फहरिस्त में दोनों बल्लेबाज दूसरे और तीसरे पायदान पर है। कप्तान केएल राहुल 48.82 की औसत और 135.26 की स्ट्राइक रेट से 537 रन बना चुके हैं। इसके अलावा क्विंटन डि कॉक 48.82     की औसत और 135.26 की स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं।

मध्यक्रम बल्लेबाजी नहीं बिखरी

गुजरात से हुए दूसरे मैच को छोड़ दिया जाए तो कभी भी लखनऊ की मध्यक्रम बल्लेबाजी बिखरती हुई नहीं दिखी। दीपक हुड्डा आयुश बदोनी ने टीम को अहम मौकों पर पारियां खेल कर दी है। ईविन लुईस को भी जब जब मौका दिया गया तब तब उन्होंने तेज रन बनाए। इसके अलावा निचले मध्यक्रम में ऑलराउंडर्स मार्कस स्टॉइनिस और जेसन होल्डर ने अपना काम बखूबी किया।
webdunia

गेंदबाज दिलाते रहे विकेट

लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट निकालकर देते रहे। टीम के पास एक विशुद्ध लेग स्पिनर रवि विश्नोई शामिल था। केएल राहुल के पास गेंदबाजी के लिए अनेक विकल्प मौजूद थे और उन्होंने इसका इस्तेमाल भी बखूबी किया। आवेश खान अब तक 17 विकेट ले चुके हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वह 9वें स्थान पर हैं। इसके अलावा जेसन होल्डर 14 और मोहसिन खान 13 विकेट ले चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस देश में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के समान मिलेगी मैच फीस