Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक मैसेज से बचाएं मोबाइल बैलेंस से कम होते रुपए....

हमें फॉलो करें एक मैसेज से बचाएं मोबाइल बैलेंस से कम होते रुपए....
टेलीकॉम ऑपरेटर्स उपभोक्ताओं के साथ मनमानी करते रहते हैं। इन टेलीफोन ऑपरेटर्स की नजर उपभोक्ताओं के बैलेंस पर रहती है। बिना उपभोक्ता को सूचना दिए ये कंपनियां वेल्यू एडेड सर्विस एक्टिवेट कर देती हैं, जिससे उपभोक्ताओं के प्रीपेड अकाउंट्‍स से रुपए कटते रहते हैं। 
जब उसके बैलेंस से रुपए कम होते हैं तो उपभोक्ता को पता चलता है कि कंपनी ने उसके मोबाइल पर वेल्यू एडेड सर्विस एक्टिवेट कर रखी है, जिससे उसका बैलेंस कम हो रहा है। अब इस सर्विस को बंद कराने के लिए भी ग्राहकों को कम 'पसीना' नहीं बहाना पड़ता है। 
 
उपभोक्ता इस सर्विस को बंद कराने के लिए कॉल सेंटर में कॉल करते हैं लेकिन वहां भी उसे कोई हल नहीं मिल पाता है। पर आपको मालूम है एक मैसेज से वेल्यू एडेड सर्विस को बंद किया जा सकता है। इसके लिए आपके अकाउंट से पैसे भी नहीं कटेंगे। आइए जानते हैं एक मैसेज से कैसे बंद करें वेल्यू एडेड सर्विस। 
 
वेल्यू एडेड सर्विस : मोबाइल फोन कंपनियां ग्राहकों को देने वाली इस सर्विस के लिए उनके फोन रिचार्ज वाले बैलेंस से पैसे काट लेती हैं। ये सर्विस लाइफटाइफ, मासिक और एक दिन की भी हो सकती है। इसमें मिस कॉल की जानकारी देना, रिंगटोन में मनपसंद गाना जैसी सर्विस शामिल हैं। 
अगले पन्ने पर, ऐसे लगाई गई लगाम... 
 
 
webdunia
टेलीफोन ऑपरेटर्स की इस मनमानी सर्विस पर लगाम लगाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम रेग्यूलेटरी (डॉट) ने सभी कंपनियों के लिए नियम बनाए हैं। इस नियम के अतंर्गत इनकी वेल्यू एडेड सर्विस बंद की जा सकती है। 
अगले पन्ने पर, एक मैसेज से बंद करें सर्विस को...
 
 

भारत की सभी टेलीकॉम सर्विसेज की ओर से ग्राहकों के लिए लगाई जाने वाली वेल्यू एडेड सर्विस को बंद करने के लिए नंबर मैसेजिंग आधारित सर्विस शुरू की गई। इस नंबर पर मैसेज द्वारा ग्राहक इस सर्विस को हटवा सकते हैं। इस नंबर की खूबी यह है सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह एक कही नंबर है। 

webdunia
ये है प्रक्रिया : वेल्यू एडेड सर्विस को बंद करने के लिए फोन में अंग्रेजी में बड़े अक्षर में 'STOP' लिखकर 155223 नंबर पर भेज दीजिए। इसके बाद दो स्टेप वेरिफिकेशन होगा और उसके बाद आपके फोन की वेल्यू एडेड सर्विस बंद हो जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi