Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक इंटेलिजेंट सर्च इंजन

हमें फॉलो करें एक इंटेलिजेंट सर्च इंजन
वाशिंगटन (एएनआई) , मंगलवार, 10 जुलाई 2007 (14:31 IST)
तकनीकी के ताइयुआन विश्वविद्यालय के चीनी वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक सर्च इंजन और एक मेटा सर्च इंजन की सहायता से एक नए सर्च इंजन को बनाया है, जो आपके द्वारा किसी भी खोज को पलभर में खोलकर आपके समक्ष रख देगा।

वैज्ञानिकों ने इसे एक ऐसे रोबोट का दर्जा दिया है, जो पलभर में इंटरनेट पर पाए जाने वाली जानकारी को खोजकर सिर्फ एक की-वर्ड की सहायता से आपके सामने रख देगा।

उनका दावा है कि केवल एक शब्द डालने से ही इस सर्च इंजन में उससे जुड़ी हर जानकारी सामने आ जाएगी। जैसे केवल एप्पल शब्द डालने से सेब से लगाए एप्पल कम्प्यूटरों तक की जानकारी इस सर्च इंजन पर आ जाएगी।

वैज्ञानिक चेन जिंजी के अनुसार सामान्यतः पारंपरिक सर्च इंजन इतनी तीव्रता से जानकारी प्रदान नहीं कर सकते हैं, जितनी तीव्रता से हमारा या सर्च इंजन जानकारी प्रदान कर सकता है। इस सर्च इंजन के बारे में व्यापक विवरण एजेंट ओरिएंटेड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi