Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पॉर्न साइटों से छुटकारा ‍‍द‍िलाएगा ब्रॉडबैंड

हमें फॉलो करें पॉर्न साइटों से छुटकारा ‍‍द‍िलाएगा ब्रॉडबैंड
हैदराबाद (एएनआई) , सोमवार, 11 जून 2007 (18:12 IST)
अक्सर ब्रॉडबैंड सेवाओं में अनचाही पॉर्न साइट्स का आ जाना हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है। हाल ही में हैदराबाद स्थित एक आईटी कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसी ब्रॉडबैंड सेवा का निर्माण किया है, जो किसी भी तरह की पॉर्न साइट से मुक्त होगी।

इस कंपनी ने ऑप्टिमा एन-10 नामक एक सॉफ्टवेयर बनाया है, जो इंटरनेट से आने वाली किसी भी तरह की आपत्तिजनक साइट को हटा देगा।

ऐसा माना जा रहा है कि ढाई सालों तक ऑप्टिमा एन-10 करीब दो सौ इंटरनेट-कम्प्यूटरों को पॉर्न साइटों से मुक्त करने के लिए बाजार में उतर जाएगा।

दृष्टि सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नामक इस आईटी कंपनी के प्रबंधक अनिल चंद्रा के अनुसार यह विश्व का पहला पॉर्नरहित ब्रॉडबैंड होगा। हमने इस क्षेत्र में जितनी जल्दी इस तरह की सफलता हासिल की है, इतनी जल्दी अभी तक कोई आईटी कंपनी नहीं हासिल कर पाई है।

65 हजार की लागत वाला नेट-ऑप्टिमा नामक यह ब्रॉडबैंड बाजार में उपभोक्ताओं की चार प्रमुख श्रेणियों को ध्यान में रखकर उतारा जाएगा, जिसमें शिक्षण संस्थान, कॉर्पोरेट, सरकारी विभाग और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (आईएसपी) हैं।

वैसे तो भारत में पॉर्न साइट्स काफी समय से प्रतिबंधित हैं, पर इनके मापदंड का कोई भी तरीका अभी तक सरकार के पास नहीं है, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि इन साइट्स का उपयोग हो रहा है या नहीं।

भारत में लगभग 40 मिलियन इंटरनेट उपभोक्ता हैं, जबकि मार्च 2007 तक यहाँ पर कम्प्यूटरों की कुल बिक्री 6.5 मिलियन से अधिक मानी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi