Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेसबुक टाइम लाइन पर यह मैसेज आए तो सावधान!

हमें फॉलो करें फेसबुक टाइम लाइन पर यह मैसेज आए तो सावधान!
सोशल मीडिया के फैलते जाल के बीच आज का युवा फंसता जा रहा है। स्मार्ट फोन पर सोशल मीडिया चलने से इसके उपयोग और बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब इस सोशल मीडिया से आपकी प्राइवेसी भी खतरे में पड़ी रही है।

FILE

हैकर्स की नजर आपकी सोशल मीडिया साइट्‍स पर है और इसके जरिए वे आपकी जानकारियां उड़ा रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार कुछ जालसाज यूजर्स को बेवकूफ बनाकर उनका पासवर्ड उड़ा रहे हैं और उनकी सारी जानकारी हड़प रहे हैं।

अखबार के अनुसार फेसबुक प्रयोग करने जालसाज अपने मित्रों और जानने वालों को पासवर्ड जानने के लिए उकसा रहे हैं। इसके तहत उनसे कहा जाता है कि वे दूसरों के फेसबुक अकांउट को आसानी से हैक कर सकते हैं। ऐसे मैसेज उनके टाइमलाइन पर आते हैं।

अगले पन्ने पर, ऐसे हो जाएगा अकाउंट हैक...


अकांउट हैक करने के लिए उन्हें तीन आसान से स्टेप बताए जाते हैं। उनसे कहा जाता है कि वे फेसबुक एक वेब ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स में खोलें और फिर जिस व्यक्ति का अकाउंट हैक करना चाहते हैं, उसका प्रोफाइल खोलें। उनसे माउस को राइट क्लिक करने कहा जाता है। फिर से उनसे इंसपेक्ट ऐलीमेंट सलेक्ट करने कहा जाता है जो वेब पेज का एटीएमल एडिटर खोलता है।

इसके बाद यूजर को एचटीएमएल एडिटर में एक खास कोड टाइप करने को कहा जाता है ताकि दूसरे का प्रोफाइल हैक हो सके। जब यूजर कई कोड टाइप कर देता है तो उलटे उसका ही फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका होता है क्योंकि जालसाज तक यूजर का पासवर्ड पहुंच चुका होता है।

इसके बाद जालसाज उसके तमाम डेटा चुरा लिया जाता है और उनके जरिए वह नए लोगों को फुसलाता है और उन्हें शिकार बनाता है। जालसाज इस खेल के लिए सेल्फ-XSS का इस्तेमाल करता है जो वेब ब्राउजर में जाने वालों को फंसाने के लिए है। यह पहले से ही सिक्योरिटी रिस्क माना जाता रहा है। (एजेंसियां)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi