Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेसबुक, यूट्यूब पर लग सकता है प्रतिबंध!

हमें फॉलो करें फेसबुक, यूट्यूब पर लग सकता है प्रतिबंध!
FILE
अंकारा। तुर्की के प्रधानमंत्री तैयीप एरदोगन ने चेतावनी दी है कि उनकी सरकार सोशल मीडिया नेटवर्क यूट्यूब और फेसबुक पर प्रतिबंध लगा सकती है।

इंटरनेट पर पकड़ मजबूत कर चुकी एरदोगन सरकार की देश में और विदेशों में आलोचना हो रही है। एरदोगन ने एक निजी टेलीविजन चैनल एटीवी को दिए साक्षात्कार में कहा कि 30 मार्च के बाद हम कुछ नए कदम उठाएंगे जिनमें (यूट्यूब, फेसबुक पर) प्रतिबंध शामिल है।

पिछले सप्ताह एक ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक हो गई थी जिसमें एरदोगन और उनका पुत्र बड़ी धनराशि को छिपाने के बारे में बातें करते नजर आ रहे थे। इसके बाद से एरदोगन की सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डवलपमेंट पार्टी गहरे दबाव में और आलोचना के निशाने पर है। देश में 30 मार्च को स्थानीय चुनाव होने हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi