Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लूप मोबाइल को खरीद सकती है एयरटेल

हमें फॉलो करें लूप मोबाइल को खरीद सकती है एयरटेल
FILE
नई दिल्ली। भारती एयरटेल, मुंबई की लूप मोबाइल को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस सौदे से एयरटेल को लगभग 30 लाख ग्राहक मिलेंगे।

लूप के पास मुंबई सर्कल में मोबाइल टेलीफोनी के लिए लाइसेंस है। वह अपने कारोबार को 750 करोड़ रुपए के सौदे में बेचने के लिए एयरटेल तथा अन्य दूरसंचार कंपनियों से बातचीत कर रही है। लूप पर 400 करोड़ रुपए का कर्ज भी है जिसे अंतिम सौदे के आकार में शामिल किया जा सकता है।

लूप तथा एयरटेल ने इस बारे में टिप्प्णी से इंकार कर दिया जबकि वार्ता की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि लूप अपने मोबाइल तथा टॉवर कारोबार दोनों को बेचने के लिए बातचीत कर रही है।

लूप के पास 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में 8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है और नवीनतम आधार मूल्य के हिसाब से यह 2,624 करोड़ रुपए का है। उसके 2000 मोबाइल टॉवर हैं जिनमें से 500 कंपनी स्वामित्व वाले हैं। इस समय मुंबई सर्कल में एयरटेल के ग्राहक 41 लाख (सितंबर तक) तथा वोडाफोन के 68 लाख ग्राहक हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi