Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेहत का रखवाला

हमें फॉलो करें सेहत का रखवाला
, रविवार, 3 जून 2007 (18:21 IST)
मोबाइल की करामातें पार्किंग स्थल और रेस्तराँ ढूँढने तक सीमित नहीं रहेंगी। यह आपकी सेहत का भी ध्यान रखेगा। जल्द ही ऐसा मोबाइल आने वाला है जिसमें विशेष प्रकार के सेंसर तथा जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) यंत्र लगे होंगे।

इनकी बदौलत यह मोबाइल न सिर्फ आसपास के पर्यावरण पर नजर रखेगा, बल्कि आपके स्वास्थ्य पर भी उसकी पैनी दृष्टि होगी। आपको बस, उसे अपना राजदार बनाना होगा, अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य का सारा कच्चा चिट्ठा उसे बता देना होगा। फिर देखिए, यह कैसे आपकी सेहत का रखवाला बन जाता है।

मान लीजिए आपको साँस की तकलीफ है। ऐसे में यदि आप भारी प्रदूषण वाले क्षेत्र में पहुँच गए तो तकलीफ और बढ़ जाएगी। यहाँ आपकी सेहत का रखवाला सक्रिय हो जाएगा। एक तरफ वह आपकी श्वास प्रणाली की स्थिति को भाँपेगा और दूसरी तरफ उसे यह भी खबर हो जाएगीकि आप जिस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, वहाँ एक भारी प्रदूषणयुक्त क्षेत्र आने वाला है। बस, वह स्वयं एसएमएस के जरिए आपको आने वाले खतरे के प्रति आगाह करेगा। यही नहीं, वह आपको यह भी बताएगा कि फलाँ रास्ते से जाओ, वहाँ कम प्रदूषण है!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi