Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

10 बड़ी आईटी कंपनियों का निर्यात बढ़ा

हमें फॉलो करें 10 बड़ी आईटी कंपनियों का निर्यात बढ़ा
नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 3 जुलाई 2007 (20:36 IST)
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की 10 सबसे बड़ी भारतीय कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2006-07 के दौरान 15 अरब डॉलर से अधिक यानी 68236 करोड़ रुपए का निर्यात किया है।

आईटी क्षेत्र की शोध कंपनी डेटाक्वेस्ट के एक सर्वेक्षण के मुताबिक देश में इस क्षेत्र की तीन सबसे बड़ी कंपनियों टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो ने निर्यात से 39260 करोड़ रुपए अर्जित किए हैं।

इन तीनों के बाद सत्यम ने 5789 करोड़ रुपए, आईबीएम ने 4880 करोड़, एचसीएल टेक्नोलॉजी ने 4598 करोड़ और कोगनीजेंट ने 4584 करोड़ रुपए का निर्यात किया है।

आईबीएम, कोगनीजेंट और ऑरेकल जैसी भारत स्थित विदेशी इकाइयों ने 13,127 करोड़ रुपए मूल्य के सॉफ्टवेयर एवं सेवाओं का निर्यात किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi