Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक ही इमरजेंसी नंबर 112

हमें फॉलो करें एक ही इमरजेंसी नंबर 112
, बुधवार, 8 अप्रैल 2015 (11:06 IST)
नई दिल्ली। भारत के किसी भी हिस्से में अब परेशानियों में फंसे लोग एक ही नंबर डायल कर मदद ले सकेंगे। पुलिस, एंबुलेंस, ब्लड बैंक से जुड़ी इमरजेंसी सर्विसेज के लिए अब एक ही नंबर 112 डायल करने की जरूरत पड़ेगी।

अब तक पुलिस इमरजेंसी के लिए नंबर 100, फायर ब्रिगेड के लिए 101, एंबुलेंस के लिए 102, इमरजेंसी के लिए 108 नंबर हैं। महिलाओं के लिए इमरजेंसी नंबर 181 हाल में शुरू किया गया है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने सिंगल इमरजेंसी नंबर 102 के लिए मंगलवार को सरकार को सिफारिश सौंप दी है। अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को इस पर अंतिम फैसला लेना है।

ट्राई ने सिंगल इमरजेंसी नंबर तय करने से पहले तमाम पक्षों सहित सुरक्षा एजेंसियों की भी राय ली थी। ट्राई ने अनुशंसा में अमेरिका और यूरोप का तर्क दिया है। अमेरिका में हर इमरजेंसी नंबर 911 और यूरोप के अधिकांश देशों में यह नंबर 112 है।

ट्राई के मुताबिक इसी तर्ज पर देश में भी एक ही नंबर की व्यवस्था की जा सकती है। ट्राई के मुताबिक, 112 लागू होने के बाद भी 101, 100 जैसे नंबरों को तुरंत समाप्त नहीं किया जाएगा और ये नंबर वैकल्पिक तौर पर चालू रहेंगे। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi