Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये हैं 10 हजार से कम कीमत वाले 4जी के सबसे बेहतरीन फोन

हमें फॉलो करें ये हैं 10 हजार से कम कीमत वाले 4जी के सबसे बेहतरीन फोन
, मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (16:29 IST)
3जी के बाद अब 4जी की बारी है। 4जी फोन्स भारत में खूब फेमस हो रहे हैं। अब स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए 4जी मार्केट में पकड़ बनाना एक नई चुनौती है। लगभग हर कंपनी ने अपने-अपने 4जी कनेक्टीविटी वाले फोन जारी कर दिए हैं।

साथ ही निर्माताओं ने कीमत का भी ख्याल रखा है और 10 हजार से कम की कीमत में कई बढ़िया फोन लांच किए हैं। ऐसे ही 5, 4जी फोन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 10 हजार से कम है। 
 
श्याओमी रेडमी2 : श्याओमी रेडमी2 एक बेहतरीन 4जी फोन है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। फोन में 720p डिस्प्ले है और 8-मेगापिक्सल का कैमरा है।

यह फोन पिछले महीने ही भारत में लांच हुआ है। यह फोन मोटो ई और लिनोवो ए7000 को बाजार में टक्कर दे रहा है।

2. मोटोरोला का न्यू मोटो ई : मोटोरोला का  न्यू मोटो ई हाल में भारत में आया है और अपने बेहतरीन फीचर के चलते खूब फेमस हो रहा है। इस  न्यू मोटो ई में स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर है। इसकी कीमत 7,999 है।
webdunia
मोटो ई में 4.3 इंच की 960x540p रिज्योल्यूशन के साथ स्क्रीन है और यह ड्‍यूल सिम फोन लेटेस्ट एंड्राइड 4.4 किटकेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
 
1.2 गीगाहर्ट्‍ज का ड्‍यूल को स्नेपड्रेगन 200 प्रोसेसर 1 जीबी रेम के साथ। 4 जीबी की मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। 5 मेगापिक्सल का कैमरा, लेकिन इसमें फ्रंट कैमरा और एलईडी नहीं है।
 
1980 एमएएच की बैटरी। मोटोरोला ने इसमें नॉन कोटिंग की है जो इस स्मार्ट फोन को बारिश की बौछारों के बाद भी क्षतिग्रस्त नहीं होने देगी।

3. लिनोवो ए 7000 : यह विश्व का पहला स्मार्टफोन है जिसमें डोल्बी एटमॉस टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल किया गया है।
webdunia

यह तकनीकि फोन की ऑडियो को बेहतर बनाती है। फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले के साथ, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।  यह डुअल सिम वाला 4जी फोन है। 
 

4. माइक्रोमैक्स यू यूरेका : माइक्रोमैक्स का यू यूरेका एक बढ़िया 4जी स्मार्टफोन है। फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले है। फोन 64 बिट का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2 जीबी डीडीआर-3 रैम होने के कारण हैंडसेट की स्पीड शानदार है।
webdunia
सेल्फी क्लिक करने वालों के लिए यह फोन एक बेहतर डील है। इसका 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा क्वालिटी फोटो और सेल्फी देता है। 13 मेगापिक्सल का रीअर कैमरा भी शानदार है। इससे अच्छी क्वालिटी की फोटो खींची जा सकती हैं। यह अच्छे फ्लैश के कारण कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें क्लिक करता है। इस फोन की कीमत मात्र 8,999 रुपए है।

5. शियोओमी रेडमी नोट 4जी : रेडमी नोट 4जी में 5.5 इंच की 720x1280 पिक्सल वाली एलसीडी डिस्प्ले लगी है। इसमें लाल रंग का नेविगेशन बटन दिया गया है।
webdunia
इसका वजन 185 ग्राम है। रेडमी नोट 4जी में 1.6GHz वाला ऑक्टाकोर मीडियाटेक MTK6592 SoC प्रोसेसर है। जो ज्यादा कीमत वाले हाईफाई फोन को टक्कर देता है।
 
रेडमी नोट 4जी में 2जीबी की रैम है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसका पिछला (रीयर) कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल वाला है। इसके कैमरे की खासियत है कि यह ऑटो फोकस वाला है। जिससे पिक्सर ज्यादा क्लीयर आती है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi