Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गूगल पर अकाउंट है तो आपके लिए जरूरी खबर...

हमें फॉलो करें गूगल पर अकाउंट है तो आपके लिए जरूरी खबर...
नई दिल्‍ली , गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (17:50 IST)
नई दिल्‍ली। अगर आपके गूगल पर अकाउंट हैं तो सावधान हो जाएं। करीब 50 लाख गूगल अकाउंट्स के यूजरनेम और पासवर्ड के चोरी होने की खबर आई है।

हैकर्स ने इन यूजरनेम्‍स और डेटा को एक रूसी बिटकॉयन सिक्‍युरिटी फर्म की वेबसाइट पर जारी कर दिए। एक रूसी न्‍यूज एजेंसी के अनुसार करीब 60 प्रतिशत लॉगि‍न ड‍िटेल्‍स एक्‍ट‍िव हैं और उनके द्वारा सरलता से अकाउंट लॉगिन किया जा सकता है।


दूसरी ओर गूगल ने किसी तरह की हैकिंग होने से इनकार किया है। खबरों के मुताबिक ये सारे यूजरनेम रूसी, अंग्रेजी और स्‍पेनिश अकाउंटधारियों के हैं। साइबर एक्सपर्ट्‍स ने सलाह दी है कि गूगल के सर्विस का प्रयोग करने वाले तुरंत अपना अकाउंट पासवर्ड बदल लें।
अगले पन्ने पर, ऐसे चेक करें आपका अकाउंट हैक तो नहीं हुआ है...

 
webdunia
कुछ वेबसाइट्स यह प्रक्रिया भी बता रही है जिससे आप जान सकते हैं कि गूगल पर अकाउंट हैक तो नहीं हुआ है। यूजर्स isleaked.com/en या securityalert.knowem.com पर जाएं और अपना जीमेल का यूजरनेम साइट पर डालकर चेक कर लें।  यहां चेक करते समय आपके अकाउंट की प्राइवेसी भी बनी रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi