Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर, एयरटेल यूजर्स को मिलेगी 4 जी सुविधा

हमें फॉलो करें खुशखबर, एयरटेल यूजर्स को मिलेगी 4 जी सुविधा
नई दिल्ली , शनिवार, 28 मार्च 2015 (10:23 IST)
नई दिल्ली। भारती एयरटेल और रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने देशभर में 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने की क्षमता हासिल कर ली है। हालिया स्पेक्ट्रम नीलामी में इन कंपनियों ने इसके लिए जरूरी स्पेक्ट्रम हासिल किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम के पास पहले से 4जी स्पेक्ट्रम है।

आरकॉम के बयान के मुताबिक आरकॉम देश में एकमात्र और पहली ऑपरेटर हो गई है जिसके पास राष्ट्रीय स्तर पर 800-850 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम है। अब आरकॉम कम लागत पर अत्याधुनिक एलटीई प्रौद्योगिकी के साथ सेवाएं देने में सक्षम है।

भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि हालिया नीलामी के बाद उसके पास 3जी और 4जी में मोबाइल डेटा खंड में ऑल इंडिया स्तर की पहुंच हो गई है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi