Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Airtel ने लॉन्च किए खास प्लान्स, 184 देशों में 1 साल तक मिलेगी यूजर्स को सर्विस, जानिए डिटेल्स

हमें फॉलो करें Airtel ने लॉन्च किए खास प्लान्स, 184 देशों में 1 साल तक मिलेगी यूजर्स को सर्विस, जानिए डिटेल्स
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (17:44 IST)
Airtel News : दूरसंचार सेवा कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सेवाओं को चालू रखने के लिए ‘एयरटेल वर्ल्ड पास’ (airtel world pass) लॉन्च किया है। एयरटेल ने कहा कि वर्ल्ड पास 184 देशों में निर्बाध रूप से काम करता है। इन प्लान्स की वैलिडिटी करीब 1 साल है।

कंपनी ने कहा कि दो या दो से अधिक देशों की यात्रा करने वाला व्यक्ति भी इस एक पैक से अपनी सभी रोमिंग आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है। कंपनी के मुता‍बिक यह बदलाव एयरटेल द्वारा किए गए व्यापक ग्राहक अनुसंधान पर आधारित है। एयरटेल वर्ल्ड पास की प्राइज रेंज 649 रुपए से लेकर 2998 रुपए के बीच है।
 
कई ग्राहक पूरे वैश्विक टेल्को उद्योग में सामान्य रूप से भ्रमित करने वाले अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक पाते हैं। नतीजतन, कई लोग जब चाहते हैं तब वे नेटवर्क से जुड़े नहीं होते। ऐसे में वे विदेश में अस्थायी कनेक्शन के जटिल विकल्प तलाशते हैं। एयरटेल ने वर्ल्ड पास के लॉन्च के साथ इस समस्या को संरचनात्मक रूप से हल कर लिया है।
 
भारती एयरटेल के उपभोक्ता व्यापार निदेशक शाश्वत शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा संबंधी चिंताओं पर हमने जो प्रतिक्रिया सुनी है, उसने हमें अपने ग्राहकों के लिये एयरटेल वर्ल्ड पास लॉन्च करने के लिए मजबूर किया है। यह हमारे ग्राहकों को दुनियाभर के लिये एक पैक प्रदान करता है और वे ऐप पर क्या उपयोग करते हैं, उन्हें नियंत्रित करने की अनुमति भी देता है।
 
उन्होंने कहा कि एयरटेल वर्ल्ड पास के साथ हमने वैश्विक दूरसंचार उद्योग में एक नया मानक स्थापित किया है। मुझे यकीन है कि हमारे ग्राहक इससे बहुत लाभान्वित होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में भूपेंद्र पटेल फिर से संभालेंगे मुख्यमंत्री पद की कमान