Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन 'गुमनामों' ने छेड़ा ISIS के विरुद्ध युद्ध

हमें फॉलो करें इन 'गुमनामों' ने छेड़ा ISIS के विरुद्ध युद्ध
इराक और सीरिया में हैवानियत का खेल खेल रहे आतंकी संगठन आईएसआईएस के विरुद्ध 'गुमनामों' ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। जो काम दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका नहीं कर पाया वह काम ये 'बिना' सिर वाले लोग कर रहे हैं। इन दिनों वर्चुअल वर्ल्ड में साइबर युद्ध छिड़ा हुआ है।


आईएस भर्ती के लिए ऑनलाइन पर एक बड़ा ऑपरेशन चला रहा है। आईएसआईएस इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया में जेहाद फैला रहा है। दरअसल, ये एनानमस आईएस के खिलाफ साइबर युद्ध छेड़े हुए हैं। ये एनानमस दुनिया भर के प्रोफेशनल हैकर्स हैं, जो साइबर वर्ल्ड में आईएस द्वारा फैलाई जा रही दहशतगर्दी को तबाह कर रहे हैं।
अगले पन्ने, कोई चेहरा नहीं है पहचाना...

इन एनानमस को ऑनलाइन हमलों के लिए ही जाना जाता है। इन गुमनामों ने एक वीडियो भी जारी किया है- जिसमें कहा गया है कि 'हम एनानमस हैं पहले हम साफ कर देना चाहते हैं, हम मुस्लिम भी हैं, क्रिश्चियन भी और ज्यूस भी हैं, हम हैकर्स हैं, कैकर्स हैं, एक्टीविस्ट हैं, स्पाई हैं या फिर तुम्हारे आसपास रहने वाला एक शख्स। हम स्टूडेंट हैं, क्लर्क हैं, बेरोजगार हैं, अमीर हैं, गरीब हैं। हम युवा भी हैं, बूढ़े भी हैं हम सभी देशों से हैं और अलग-अलग उम्र के हैं। हम माफ नहीं करते हैं।
webdunia

इन हैकर्स को दुनिया भर में सरकारी तंत्र पर ऑनलाइन हमलों के लिए जाना जाता है। इजिप्ट की सत्ताधारी सत्ताधारी पार्टी को हैक करने का आरोप भी है। 2012 में इंटरनेट ठप करने की धमकी भी दी थी। इसे 'ऑपरेशन ग्लोबल ब्लैकआउट 2012' नाम दिया गया था। हालांकि यह पूरी तरह कामयाब नहीं हुआ है। यह ग्रुप मानवता के लिए भी काम करता है।  
अगले पन्ने पर, चुन-चुनकर हमला करेंगे...

ये लोग इंटरनेट की दुनिया से आईआईएस का सफाया करने में जुटे हुए हैं। इस अभियान को इस ग्रुप ने 'ऑपरेशन आईएसआईएस' नाम दिया है। चाल्ली हेब्दो हमले के बाद इन्होंने आईएस को चुन-चुनकर मारने की धमकी दी है। 1000 वेबसाइट्‍स को बर्बाद कर दिया है। इस लोग इस ग्रुप को साइबर टेरेरिस्ट तो कई लोग इन्हें साइबर रॉबिन हुड्‍स कहते हैं। इस ग्रुप में हर धर्म, वर्ग, देश के लोग हैं।

webdunia

इनका मकसद एक हैं आतंक के अक्षर वाली वेबसाइट्‍स को जड़ से उखाड़ फेंकना। खबरों के अनुसार तीन दिन के अंदर इस ग्रुप ने आईएसआईएस के 1000 से ज्यादा वेबसाइट की हत्या जिनसे आतंकी गतिविधियों को प्रमोट किया जा रहा था। खबरों के अनुसार इस ग्रुप ने आईएस का समर्थन करने वाले 1500 ट्‍वीटर, फेसबुक पेजों को हैक करके नष्ट कर दिया है। वर्चुअल दुनिया में हुए इस हमले से आईएसआईएस बौखला गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi