Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईफोन के करोड़ों यूजर्स पर खतरा...

हमें फॉलो करें आईफोन के करोड़ों यूजर्स पर खतरा...
, मंगलवार, 22 सितम्बर 2015 (10:42 IST)
बोस्टन। अगर आप एप्पल का आईफोन चलाते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। तकनीकी रूप से बेहद सुरक्षित माने जाने वाले एप्पल आईफोन में बड़ी सेंध लग गई है। एप्पल के ऐप स्टोर पर हैकर्स के हमले के बाद आईफोन इस्तेमाल करने वाले करोड़ों उपभोक्ताओं पर हैकिंग का खतरा मंडराने लगा है।
मोबाइल सुरक्षा एक्सपर्ट के एप्पल के एप स्टोर पर हैकर्स का बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में एप स्टोर के कम से कम 39 एप वायरस की गिरफ्त में आ गए। पालो अल्टो नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार वायरस की चपेट में आए ऐप्स में मैसेजिंग और चैटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला सर्वाधिक लोकप्रिय एप वीचैट भी शामिल है। इस सूची में शामिल एप्स में से ज्यादातर चीन में बेहद लोकप्रिय माने जाने वाले ऐप हैं। इनमें बैंकिंग, मोबाइल नेटवर्क और ट्रेडिंग से जुड़े तमाम एप भी शामिल हैं।
 
एप्पल का कहना है कि प्रभावित एप को स्टोर से हटा दिया गया है और संबंधित डेवलपर्स को जल्द से जल्द नया वर्जन लांच करने की बात कही गई है। कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया कि किसी यूजर को इस बात का पता कैसे चल सकता है कि उसका फोन वायरस की गिरफ्त में है या नहीं।

हालांकि पालो अल्टो ने बताया कि हैकिंग के कारण अब तक डाटा चोरी की बात सामने नहीं आई है। एक्सकोड घोस्ट नाम के प्रोग्राम के जरिए एप्पल एप स्टोर पर हुआ यह सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले स्टोर में अधिकतम पांच एप हैकिंग की चपेट में आए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi