Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीएसएनएल अपने ग्राहकों को देगा यह बड़ा फायदा

हमें फॉलो करें बीएसएनएल अपने ग्राहकों को देगा यह बड़ा फायदा
नई दिल्ली , बुधवार, 20 मई 2015 (12:38 IST)
नई दिल्ली। बीएसएनएल की प्रीपेड 2जी और 3जी सेवा के ग्राहकों को अब बचे रह गए मोबाइल इंटरनेट डेटा के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है। अगली बार जब वे डेटा रिचार्ज कराएंगे, पिछले रिचार्ज का बचा इंटरनेट डेटा उसमें जुड़ जाएगा।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह सुविधा बीएसएनएल के 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट प्लान पर उपलब्ध होगी। इससे पहले, यह योजना फरवरी में बंद कर दी गई थी। बयान के अनुसार, ‘नई सुविधा बीएसएनएल के सभी सर्किलों में जीएसएम 2जी और 3जी प्री-पेड मोबाइल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। 3जी सेवा की बढ़ती मांग को देखते हुए बीएसएनएल काफी सस्ती दर पर 3जी मोबाइल इंटरनेट योजना दे रही है जो उद्योग के मूल्य से काफी कम है।
 
बयान में कहा गया है कि बीएसएनएल ने हाल ही में 68 रुपए में डेटा विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) पेश किया जिसमें एक जीबी 3जी मोबाइल डेटा 10 दिन के लिए उपलब्ध होगा। अब तक किसी भी कंपनी ने इतनी सस्ती दर पर डेटा पैक की पेशकश नहीं की है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi