Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीएसएनएल ने शुरू की उपग्रह मोबाइल फोन सेवा

हमें फॉलो करें बीएसएनएल ने शुरू की उपग्रह मोबाइल फोन सेवा
नई दिल्ली , बुधवार, 24 मई 2017 (18:24 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने वैश्विक स्तर पर उपग्रह संचार सेवा प्रदाता इनमार्सेट के साथ मिलकर भारत में वैश्विक उपग्रह फोन सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
 
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव और इनमार्सेट के अध्यक्ष एनडी स्टार्ट की मौजूदगी में इस सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि अभी यह सेवा अर्द्धसैनिक बलों, आपदा राहत से जुड़े संगठनों, राज्य पुलिस और भारतीय रेल को अपात स्थिति में मदद लिए उपलब्ध है।
 
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को उपग्रह मोबाइल फोन सेवा की जिम्मेदारी दी गई थी और उसने बड़ी तेजी से इस काम को पूरा किया है और अब यह सेवा शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की सेवाओं को लेकर लोग शिकायत करते हैं लेकिन यह सार्वजनिक उपक्रम ऐसी जगहों पर अपनी सेवाएं दे रही है जहां कोई कंपनी नहीं पहुंच रही है। निजी कंपनियां सिर्फ वैसे ही स्थान पर सेवाएं दे रही हैं जहां सब कुछ सरलता से उपलब्ध है।
 
इस मौके पर श्रीवास्तव ने कहा कि बीएसएनएल अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी के तहत यह अब उपग्रह मोबाइल फोन सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए गाजियाबाद में ग्लोबल सेटेलाइट फोन सर्विस गेट-वे बनाया गया है। 
 
सरकार ने देश की उपग्रह मोबाइल फोन सेवा के लिए केंद्र बनाने की शर्त रखी थी और इनमार्सेट इसके लिए तैयार हो गई। अभी यह सेवा सिर्फ वॉइस कॉलिंग के लिए होगी लेकिन आगे चलकर इसमें हाई स्पीड डाटा सेवाएं भी दी जाएगी जो प्रीपेड और पोस्ट पेड में उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में जो केंद्र बनाया गया है वह सिर्फ भारत में दी जाने वाली सेवाओं के लिए है और इसके जरिए की जानी वाली काल के सारे रिकॉर्ड उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जब हाईस्पीड इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी तब भारतीय मछुआरों को समुद्र में मोबाइल फोन हर तरह की सेवाएं मिल सकेगी। इसी तरह से विमानन उद्योग भी इस सेवा का लाभ उठा सकेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुश्किल में लालू, बेटी को आयकर विभाग का नोटिस...